बाबा साहब ने कहा है शिक्षा वह है जो व्यक्ति को निडर बनाता है
, एकता का पाठ पढाए, लोगों को अधिकारों के प्रति सचेत कर संघर्ष की सीख दे।
अम्बेडकर जयंती पर अमनौर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के बिभीन्न गांव टोले संस्थाओं में संबिधान शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती समारोह पूर्वक धूम धाम से मनाई गई।शुक्रवार को इनके जयंती के अवशर पर हजारों की संख्या में बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा भब्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा में मजदुर किसान शिक्षक छात्र महिलाएं पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी,।स्थानीय हाई स्कूल अमनौर के क्रीड़ा मैदान एकत्र होकर गाजे बाजे के साथ नीले झंडा लिए बाबा साहब के तैल चित्र के साथ मार्च निकाली गई।शोभायात्रा का नेतृत्व अर्जुन राम,समाजसेवी पंकज यादव,डॉ राकेश राम ,नीरज कुमार,लक्ष्मण राम,मुन्ना बैठा,सुंदर कुमार कर रहे थे।
सभी ने बाबा साहब अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा,बाबा आपका नाम रहेगा,वोट हमारा राज ,तुम्हारा नही चलेगा नही चलेगा,जिसकी जितनी संख्या भारी ,उसको मिले उतनी हिसेदारी।जो बहुजन की बात करेगा,वही सता पर राज्य करेगा।नारा बुलंद करते हुए अमनौर बाजार होकर कॉलेज रोड भर्मण करते हुए ब्लॉक रॉड पहुँचे, जहा सूरज सावरिया आई टी आई परिसर में मार्च सभा मे तब्दील हो गई।
जहा सरपँच महेश राय के अध्यक्षता में जयंती समारोह आयोजित हुई,सभी लोगो ने बाबा साहब के तैल चित्रों पर पुष्प अर्पण कर उन्हें याद किया,बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने उनके अधूरे सपने पूरा करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि अम्बेडकर ने कहा है ”शिक्षा वह है जो व्यक्ति को निडर बनाए, एकता का पाठ पढाए, लोगों को अधिकारों के प्रति सचेत कर संघर्ष की सीख दे एवं स्वतंत्रता के लिए लड़ना सिखाए।ये हमारे देश के महान राजनेता कानूनविद मानवतावादी थे।इसलिए लाखो लोग इन्हें अपना आदर्श प्रेरणास्रोत मानते है।
उन्होंने अपने पुरे जीवन दलितों और पिछड़ो के उत्थान के लिए कार्य किये।सम्बोधन करने वालो में,युवा राजद नेता हजरत अली साहब ,मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह,पूर्व जिला पार्षद विक्रमा मांझी,मुन्ना बैठा,समाजसेवी देवेंद्र राम,बीरेन्द्र राम,अरविंद राम ,समेत हजारों बहुजन उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
असम के गुवाहाटी में 10 हजार कलाकारों का एक साथ बिहू डांस,क्यों?
असम के गुवाहाटी में 10 हजार कलाकारों का एक साथ बिहू डांस,क्यों?
सीएस डॉ अनिल कुमार भट्ट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच औचक निरीक्षण किया
बेटी के घर आई महिला की हत्या, पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा