बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के अधूरे सपनो को पूरा कर रहे है नीतीश कुमार : अल्ताफ आलम
नीतीश कुमार ने पंचायत एवम नगर निकाई चुनाव में अनुसूचित जाति के समाज को आरक्षण देकर बाबा साहब के सपनो को साकार किया कि : पूर्व विधान पार्षद
जिले मे धूम धाम से मनी संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
जदयू सारण जिले के सभी पंचायत एवं नगर वार्डो में बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती धूम धाम से मनाया कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार के उपस्थित में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू नगरा प्रखण्ड के कटेसर अनुसूचित जाती मोहल्ले में बाबा साहब के जयंती समारोह में सम्मलित हुए कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार ने कहा की बाबा
साहब के अधूरे सपनो को अनुसूचित जाति के समाज को पंचायत एवं नगर निकाई चुनाव में आरक्षण दे कर जिला पार्षद अध्यक्ष, प्रखण्ड प्रमुख,मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य बनाकर पूरा कर रहे है नीतीश कुमार बाबा साहब का सपना था शरीर, आत्मा और धन को बर्बाद करने वाले शराब एवम मादक पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए
जयंती समारोह को सम्बोधित करने वाले मुख्य रूप से प्रदेश सचिव मुरारी सिंह, प्रदेश सचिव बालमुकुंद चौहान, सम्भु मांझी,रवि प्रकाश,कुसुम रानी,रेयाजुद्दीन मंसूरी, संजीत कुमार, नन्दलाल राम,सोनू कुमार मांझी, सादाब आलम मुन्नू, मुकेश राम, मोहम्मद फिरोज इत्यादि
यह भी पढ़े
हमारे जीवन में सतुआन पर्व का विशेष महत्व है,कैसे?
डॉ.भीमराव अम्बेडकर:संविधान सभा के पहले भाषण में अम्बेडकर ने क्या कहा?
मशरक की खबरें ः शहर से गांवों तक मनी डॉ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती
बाबा साहब ने कहा है शिक्षा वह है जो व्यक्ति को निडर बनाता है