*रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सिवान ब्लड डोनर क्लब को सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति झंझारपुर ने किया सम्मानित*
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान ब्लड डोनर क्लब को रक्तदान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया मधुबनी जिला में स्थित झंझारपुर में सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति ने किया सम्मानित हम आपको बताते चले कि सिवान ब्लड डोनर क्लब जो सिवान में रक्त एवं ऑक्सीजन के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से कार्य करता आया है जिसमें की कोरोना काल मे जितने ऑक्सीजन की कमी थी उस कमी को सिवान ब्लड डोनर क्लब /सिवान ऑक्सीजन डोनर क्लब अपनी तरफ से पूरा करने का प्रयास किया जिसमें काफी हद तक पूरा किया।
सिवान ब्लड डोनर क्लब जो कि प्रयास वेलफेयर ट्रस्ट की इकाई है जिसके अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील है सिवान ब्लड डोनर क्लब के ओर से अध्यक्ष नीलेश वर्मा (नील), कार्यकारी सचिव सतीश कुमार शर्मा,मीडिया प्रभारी राहुल रंजन,उपाध्यक्ष राकेश सहाय,सक्रिय सदस्य राकेश कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
*सिवान ब्लड डोनर क्लब से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें – श्री राम कॉटेज नई बस्ती महादेव मोबाइल नंबर – 9431265220*