Why Shikhar Dhawan is not playing LSG vs PBKS IPL 2023 Match 21 Sam Curran Leading Punjab Kings at Ekana Cricket Stadium Lucknow

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीम लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। पंजाब को इस मैच के आगाज से पहले बड़ा झटका लगा। दरअसल, नियमित कप्तान शिखर धवन लखनऊ के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे। वह कंधे की चोट से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुर्रन पीबीकेएस की कमान संभाल रहे हैं। कुर्रन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पंजाब ने नीलामी में 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे कुर्रन ने टॉस के बाद धवन की चोट पर अपडेट दी। उन्होंने कहा कि धवन को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ कंधे में चोट लगी थी, जिससे वह उबर नहीं पाए हैं। पंजाब के कार्यवाहक कप्तान ने कहा, ”शिखर को आखिरी मैच में चोट लगी थी। अभी पता नहीं चल पाया है कि उनकी चोट कैसी है। लेकिन उम्मीद है कि वह लंबे समय तक बाहर नहीं रहेंगे। उनकी गैर मौजूदगी काफी बड़ी है।” इसके अलावा, कुर्रन ने कहा, ”हमने आज के मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह कुछ ऐसा है, जो हमने अभी तक पूरे सीजन में नहीं किया। हमने इस सीजन में पहली बार टॉस जीता है।”

धवन 16वें सीजन में अच्छी लय में हैं। उन्होंने कोलाकाता के खिलाफ 40 जबकि राजस्थान के विरुद्ध नाबाद 86 और हैदराबाद के सामने नाबाद 99 रन की पारी खेली। हालांकि, गुजरात के खिलाफ वह ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके। उन्होंने महज 13 रन बनाए। गौरतलब है कि पंजाब ने लगातार दो मैच जीतकर आईपीएल 2023 में अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की लेकिन धवन ब्रिगेड को अगले मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब अब लखनऊ के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटने की फिराक में होगी।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कुर्रन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!