बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ महाराज अंचल ईकाई की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के महाराजगंज: प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज परिसर में विगत दिनों बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको की बैठक हुई जिसमें एक स्वर में प्रखण्ड अध्यक्ष सुधींद्र कुमार सिंह सहित सचिव विक्रमा पंडित को शिक्षको की समस्या निस्तारण हेतु उचित ब ठोस कदम उठाए जानें के लिए निर्देशित किया गया। वही दूसरी ओर दिनांक 15/4/2023को प्रखण्ड अध्यक्ष सुधींद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव यथा शिक्षको के वेतन निर्धारण , नियोजित शिक्षकों के बकाया भुगतान , स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, प्रखण्ड संसाधन केंद्र की कार्यशैली सहित अन्य स्थानीय समस्या।
प्रखण्ड सचिव विक्रमा पंडित, कार्यकरी अध्यक्ष अशोक कुमार कुंवर संयुक्त रूप से शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान से संबंधित कार्यों के लिए जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर के साथ संपर्क करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने कहा की प्रखण्ड के शिक्षक साथी के लिए जिला इकाई हर तरह से संबंधित समस्या का निराकरण हेतु संगत पत्र निर्गत कराने की ओर अग्रसर है। जिससे शिक्षको को उनके मूल हक से वंचित किया जा रहा है।
मुख्य रूप से देवेंद्र कुमार, राजकिशोर प्रसाद, नागेंद्र कुमार, कामता प्रसाद, विजय कुमार साह, जयप्रकाश माँझी, आदर्श तिवारी, दिलीप कुमार सिंह , प्रशांत कुमार, आलोक कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, रत्नेश्वर सिंह, कुमारी रेणु पम्मी कुमारी सहित अनेक शिक्षक संघ के साथी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
शराब के पिकअप पीछा करने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला
सड़क दुर्घटना में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष घायल
साहित्यकार के निधन पर सीवान के साहित्यकारों ने जताया शोक