बाराबंकी की खबरें :  यूपी पुलिस ने अपराधी की लगभग पांच करोड़ रूपये की अचल संपति कुर्क किया 

 

 

बाराबंकी की खबरें :  यूपी पुलिस ने अपराधी की लगभग पांच करोड़ रूपये की अचल संपति कुर्क किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

 

बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा अभियुक्त/गैंग लीडर व सदस्य की अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 04 करोड़ 77 लाख 13 हजार रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया-

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मसौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-65/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/गैंग लीडर सगीर अहमद व गैंग सदस्य शकील अहमद पुत्रगण कुर्बान अली निवासी शहावपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ प्राप्त करने जैसे अपराध कारित कर स्वयं/परिजनों के नाम पर चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की गई।
अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर विगत कई वर्षों से राजकीय अभिलेखों में दर्ज बंजर भूमि पर पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा करके अपराधिक कृत्य कारित किया गया तथा अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर सम्पत्ति अर्जित की गई।
आज दिनांक 15.04.2023 को बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अभियुक्त सगीर अहमद व शकील अहमद द्वारा आपराधिक कृत्य से स्वयं के नाम अर्जित सम्पत्ति ग्राम शहावपुर स्थित दो अदद भूखण्ड कीमत लगभग 04 करोड़ 77 लाख 13 हजार रुपये को बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया।

अभियुक्त/गैंग लीडर सगीर अहमद व गैंग सदस्य शकील अहमद पुत्रगण कुर्बान अली निवासी शहावपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी की कुर्क सम्पत्ति का विवरण- (कीमत लगभग 04 करोड़ 77 लाख 12 हजार 411 रुपये)-
1- ग्राम शहावपुर स्थित भूखण्ड 0.056 हे0 कीमत लगभग- 12,09,600/- रुपये
2- ग्राम शहावपुर स्थित भूखण्ड 1.034 हे0 कीमत लगभग- 4,65,02,811/- रुपये

 

बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा अपने जीवन के 65 वर्षाे में देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में मुख्य योगदान किया गया है उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उपरोक्त उद्गार तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्रा0पं0 कैथा में 14 अप्रैल को आयोजित 132वें डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह के अवसर पर तेजतर्रार युवा समाज सेवी जय प्रकाश उर्फ सोनू ने उपस्थित जनसैलाब के समक्ष व्यक्ति किये।

उन्होनें कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक एवं धार्मिक योगदान मानवाधिकार जैसे दलितों एवं दलित आदिवासियों के मन्दिर प्रवेश, पानी पीने, छुआ-छूत जाति-पाति, ऊँच-नीच जैसी सामाजिक कुरीतियाँ मिटाने के लिए तमाम आन्दोन चलायें। भारतीय समाज को धर्म ग्रन्थों में व्याप्त मिथ्या, अंधविश्वास एवं अन्ध श्रद्धा से मुक्ति दिलाने का कार्य किया। हिन्दू विधेयक संहिता के जरिये महिलाओं को तलाक, सम्पत्ति में उत्तराधिकार आदि का प्रविधान कर उसके कार्यान्वयन के लिए वह आजीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे।

उन्होनें ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि बाबा साहेब ने समता समानता बन्धुत्व एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को 02 वर्ष 11 महीने और 17 दिन के कठिन परिश्रम से तैयार कर 26 नवम्बर 1949 को तत्कालीन राष्ट्रपति डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को सौपकर देश के समस्त नागरिकों को राष्ट्रीय एकता अखण्डता और व्यक्ति की गरिमा की जीवन पद्धति से भारतीय संस्कृति को अभिभूत किया। बाबा साहेब सोशितों, दलितों, पिछड़ो को न्याय दिलाने के लिए अनवरत संघर्ष करते रहे। समाज के सभी वर्गों के लोक कल्याण के मसीहा के रूप में इस धरती पर जन्म लिया। बाबा साहेब के बताए हुए आदर्शों पर चलकर अनुशरण कर अपने जीवन को सार्थक बना सकते है।

इस अवसर पर प्रातः काल गाजे-बाजे के साथ अलौकिक झाकियों के मध्य एक विशाल रैली भी निकाली गयी जिसकी शुरूआत ग्राम पंचायत कैथा से बाबा साहेब व महात्मा बुद्ध का पूजन अर्चन माल्यापर्ण कर की गयी। यह रैली कैथा होते हुए सेलुहामऊ (घघसी) होते हुए बेलहरा स्थित नेतपुरवा में निर्मित बाबा साहेब के स्थल पर पहुँची जहाँ पूजा अर्चना माल्यापर्ण करके बाबा साहेब को सैकड़ो लोगों ने अपने श्रद्धा-सुमान समर्पित किया तत्पश्चात् रैली जनसभा का समापन हुआ। इस रैली को सफल बनाने के लिए थाना फतेहुपर के प्रभारी निरीक्षक समेत क्षेत्राधिकारी सहित बेलहरा चैकी इंचार्ज आलोक कुमार सिंह मय दलबल के साथ मुश्तैद रहे। आयोजन को शानदार ढंग से सम्पन्न कराने में संचालक जय प्रकाश उर्फ सोनू, मास्टर केशवराम, सर्वेश कुमार गौतम, दिनेश कुमार, विनेश कुमार, जसवन्त, मंगल, मयाराम, सुनील, विपिन, पुनीत, परसादी, पूनम, काजल चैधरी, भन्ते आदि तमाम लोगों का मुख्य योगदान रहा।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर :  विधानसभा अध्यक्ष से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की मांग उठी 

Palak Tiwari: मेरी वजह से कोई ‘किसी का भाई किसी की जान’ नहीं देखने… जानें पलक तिवारी ने क्यों कही ऐसी बात

शाहरुख खान को पसंद नहीं आई थी Lungi Dance, हनी सिंह का सनसनीखेज खुलासा, बताया कैसा था SRK का रिएक्शन

अजय देवगन-रणवीर सिंह और विक्की कौशल नहीं बन सकते कभी बॉलीवुड सुपरस्टार, जानें KRK ने अचानक क्यों कहा ऐसा

Leave a Reply

error: Content is protected !!