साहित्यकार के निधन पर सीवान के साहित्यकारों ने जताया शोक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के मोहम्मदपुर मौजे निवासी और पूर्व एडीएम सह प्रतिष्ठित साहित्यकार मो मुस्तकीम के जनाजे की नमाज शनिवार को उनके पैतृक गांव में अदा की गयी।उनका निधन 13 अप्रैल 23 को गुहाटी में हो गया। वे अपने पुत्र डॉ मो जावेद, जो कि आईआईटी गुहाटी में प्रोफेसर हैं, के साथ रह रहे थे।
उन्होंने मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी पर अनेक शोधपरक आलेख लिखे हैं। उनकी कुल पाँच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनमें वंडर एंड विज्डम,ग़ालिब एक साइंसदान ,तर्जुमा दीबचा ए ग़ालिब, ग़ालिब की नई दुनिया और ग़ालिब के कलाम में साइंसी कहकशां आदि शामिल हैं उनकी मृत्यु से सीवान वासियों को अपूर्णनीय क्षति हुई है।
साहित्यकार डॉ इरशाद अहमद, फारूक सीवानी, प्रो सेराज नादिर, डॉ मो मोजाहेरुल हक़, सयैद हसन अब्बास, साबिर अली सवानी, मुश्ताक सीवानी, प्रो महमुदल हसन अंसारी आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : यूपी पुलिस ने अपराधी की लगभग पांच करोड़ रूपये की अचल संपति कुर्क किया
डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम सीवान को मिला राष्ट्रीय सम्मान
सिसवन मांझी की खबरें : नशे में धुत दो लोग गिरफ्तार