पानापुर की खबरें :  शिक्षकों ने जातीय गणना का किया बहिष्कार

पानापुर की खबरें :  शिक्षकों ने जातीय गणना का किया बहिष्कार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

नयी शिक्षक नियमावली के विरोध में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी प्रांगण में  संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया .शिक्षकों का कहना था कि शिक्षक नियमावली 2023  बिहार के नियोजित शिक्षकों के साथ एक धोखा है .धरना के बाद शिक्षक राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुँचे एवं अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा .बीडीओ को दिए आवेदन में शिक्षकों ने कहा कि जबतक सरकार अपने वादे के अनुसार हमे राज्यकर्मी का दर्जा नही देती है तबतक हमलोग जातीय गणना कार्य का बहिष्कार करेंगे .धरना प्रदर्शन में जीतेंद्र कुमार सिंह ,निरंजन कुमार ,महम्मद करीम ,नीरज कुमार सिंह ,उमेश तिवारी,स्नेहा कुमारी ,नीतू कुमारी ,किरण कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे .

 

 

नेशनल पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

पानापुर प्रखंड के रसौली गाँव में नेशनल पब्लिक स्कूल का 14 वां स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया ! कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया नेमा सिंह, शिक्षक शुभ नारायण सिंह और विद्यालय के प्रधान विशिष्ट नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ! कार्यक्रम की शुरुआत संविधान के रचयिता डाॅ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया ! स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि कैसे मोबाइल के दुष्प्रभाव से बच्चों के भौतिक विकास प्रभावित हो रहे हैं !

वाट्सएप, फेसबुक, गुगल, यूट्यूब, सोशलमीडिया के गेटअप में बच्चों द्वारा सामाज और परिवार की बढ़ती दूरी को दर्शाया गया ! इसके अलावे माता पिता का कैसे करें सम्मान, देश भक्ति गीत और नन्हे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति सबका मन मोह लिया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के संस्थापक सह प्रचार्य वशिष्ठ नारायण सिंह कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नयी दिशा और वैज्ञानिक बोध विकसित करने में सक्रिय हैं !

सूदूर ग्रामीण ईलाके में विद्यालय को संचालित करने का यही उद्देश्य है कि ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा उभरकर सामने आए ! उन्होंने कहा कि पूंजीवादी व्यवस्था में शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री लेना नही है ! कार्यक्रम का संचालन उधम गिरी ने किया ! मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, प्रचार्य रामबाबू सिंह,शिक्षक शिव कुमार सिंह, पारस सिंह, रविन्द्र सिंह,शशिभूषण सिंह, मिथलेश सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे !

 

माले कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि ।

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

संविधान निर्माता डॉ .भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रामजानकी मठिया परिसर में सद्भावना एकजुटता जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर बाबासाहेब को नमन किया .कार्यक्रम की शुरुआत में माले कार्यकताओं ने बाबासाहेब के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं बाद में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला .

समारोह को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि आज केंद्र सरकार बाबासाहेब के आदर्शों की तिलांजलि देकर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है .सामाजिक एकता एवं आपसी भाईचारे को तहस नहस कर रही है .बाबासाहेब के सामाजिक  समरसता को सरकार जातीय एवं धार्मिक उन्माद फैलाकर  खत्म करने पर तुली है .उन्होंने कार्यकर्ताओं  का आह्वान किया कि इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना ही बाबासाहेब की सच्ची श्रद्धांजलि होगी .सभा को  विजयेंद्र मिश्र, रामएकबाल, विजय सिंह, अनुज कुमार दास, नागेंद्र प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया .

यह भी पढ़े

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ महाराज अंचल ईकाई की हुई बैठक 

फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान को मजबूती दे रहे हैं परमेश्वर

साहित्यकार के निधन पर सीवान के साहित्यकारों ने जताया शोक

शराब के पिकअप पीछा करने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला

 डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम सीवान को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Leave a Reply

error: Content is protected !!