जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालयो में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन,जातीय जनगणना का किया बहिष्कार

जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालयो में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन,जातीय जनगणना का किया बहिष्कार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शिक्षकों ने अपने मांग में मुख्यरूप राज्य कर्मी की दर्जा एवं नई शिक्षा नीति में हुए त्रुटि का सुधार करें सरकार

शिक्षकों के सरकार विरोधी नारों से जिला से लेकर प्रखंड गूंज उठा

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

छपरा । सारण जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय सह बीआरसी मे शनिवार को शांति पूर्ण एक दिवसीय धारना देकर जातीय जनगणना का बहिष्कार किया गया । बताते चले कि राज्य संघ के लिए गए निर्णय के आलोक में जिला मुख्यालयल से लेकर बीस प्रखंडो के शिक्षकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारीयो के समक्ष सरकार का पुरजोर विरोध किया एवं सरकार विरोधी नारे लगाए उसके बाद लिखित मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र के अनुसार जब तक बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा सहित अन्य मांगे मान नहीं लेती तब तक जातीय गणना का बहिष्कार किया जाएगा।
संघ द्वारा जातीय गणना बहिष्कार का पत्र राज्य सरकार,जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को पूर्व में ही सूचना दे दी गई । इसके बावजूद भी सरकार की ओर से कोई पहल नहीं करना शिक्षकों के जायज़ मांगों को नजरंदाज करना है।

बिहार सरकार के झूठे वादों के कारण नियोजित शिक्षक अपने को ठगे से महसूस कर रहे हैं ।यहां तक टीचर ट्रेनिंग एवं टेट स्टेट पास अभ्यर्थियों को भी इस सरकार ने धोखा दिया है।
नई अध्यापक नियमावली 2023 कहीं से भी पूर्व बहाल शिक्षकों के हीत में नहीं है।

सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजना शिक्षकों के सहयोग से पूरी होती है, शिक्षकों में योग्यता होने के बावजूद भी सरकार राज्यकर्मी का दर्जा देने से भागती है।


इन सभी कारणों के कारण बिहार के तमाम संघ एकजुट होकर सरकार से आर पार की लड़ाई के मूड में हैं। छपरा में समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने जम कर नरेवाजी की एवं जातीय जनगणना के कार्य का बहिष्कार किया। वही सूत्रों के मुताबिक गड़खा में मुख्य रूप राकेश कुमार सिंह, रामानुज सिंह, कमलेश्वर प्रसाद यादव, संतोष सिंह, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुभाष कुमार राय,मनोहर राय,राजू कुमार,दीलिप कुमार, देवेश उपाध्याय,शेरे खुदा चिष्ती, राजकिशोर राम,विजय कुमार सिंह,कौशलेश कुमार,मीरा कुमारी,नीता कुमारी शीलु कुमारी,चादमुनी कुमारी, रविशंकर प्रसाद सिंह, राकेश बारी, संजय प्रसाद, सामिल हुए। जलालपुर में संजय कुमार

पाण्डेय,दिलीप कुमार सिंह, सुजीत कुमार, सुरेंद्र राम,तराशंकर महतो,मनीष कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह,संजय राय,उत्तम कुमार साह,पिंकी कुमारी,ज्योति कुमारी,सीमांत सिंह,संजीव कुमार सिंह, मो.रिजवान आलम सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।

यह भी पढ़े

 सिधवलिया की खबरें * विकलांगता जांच शिविर का आयोजन

 शौच जाने के दौरान बिजली के पोल में   करेंट आने से 15 वर्षीय युवक की हुई मौत

मशरक की खबरें :  बहरौली के युवक को गुजरात में प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन दिया नियुक्ति पत्र 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!