Babar Azam breaks MS Dhoni record will make world record of winning most t20I match as captain

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के लिए शनिवार 15 अप्रैल का दिन खास रहा। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा और वे पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तीन शतक जड़े हैं। इसी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच जीतकर भारतीय दिग्गज एमएस धोनी जैसे कप्तानों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। एक और मैच जीतकर वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे। 

दरअसल, बाबर आजम एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड टूट गया है। एमएस धोनी ने भारत को 72 मैचों में से 41 मैच जिताए थे, जबकि बाबर आजम ने 68 मैचों में कप्तानी करते हुए 42वीं जीत दर्ज की। बाबर ने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान की बराबरी कर ली है। 

मोर्गन और असगर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 42-42 मैच जीते हैं। अगर बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20आई सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में से एक मैच भी जीत लेते हैं तो वे ना सिर्फ अपने देश के लिए टी20 सीरीज जीत जाएंगे, बल्कि वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20आई मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। 5 ही ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने टी20आई क्रिकेट में 40 या इससे ज्यादा मैच जीते हैं। 

IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की टॉप-5 में एंट्री, मार्क वुड ने युजवेंद्र चहल से छीनी पर्पल कैप

बता दें कि इस पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच मेजबान पाकिस्तान ने जीत लिए हैं। अगला मैच सोमवार 17 अप्रैल को खेला जाएगा और फिर चौथा मैच 20 और आखिरी मैच 24 अप्रैल को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के पास अभी भी सीरीज में बने रहने का मौका है, लेकिन टीम को अगले दोनों मैच जीतकर सीरीज बराबर करनी होगी। इसके बाद आखिरी मैच सीरीज का निर्णायक साबित हो सकता है, लेकिन ये मेहमानों के लिए मुश्किल लग रहा। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!