ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 का एक्शन जारी है। मौजूदा सीजन का 22वां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। एमआई ने वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर को 5 विकेट से मात दी। एमआई की जीत के साथ-साथ रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की मुलाकात की काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि बल्लेबाज रिंकू ने हाल ही में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाई थी, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
रिंकू की पावर हिटिंग स्किल की दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी तारीफ कर चके हैं। वहीं, रिंकू की जब ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित के साथ तस्वीर सामने आई तो लोगों ने अपने-अपने अंदाज में कमेंट करने शुरू कर दिए। बता दें कि रोहित ना सिर्फ एमआई के बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के भी नियमित कप्तान हैं। मुंबई ने केकेआर के खिलाफ जीत के बाद रोहित और रिंकू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”जब हिटमैन से मिले रिंकू। स्पॉइलर अलर्ट: दोनों मैदान से बाहर मारना पसंद करते हैं।”
एमआई की इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ”ये टीम इंडिया के बुलावे का अलर्ट है।” अन्य यूजर ने लिखा, ”दोनों पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जीत हासिल करना जानते हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, ”टैलेंट को ही टैलेंट की पहचान होती है। चौथे यूजर ने दोनों खिलाड़ियों को आर फैमिली का हिस्सा बताया। उसने लिखा, ”आर फॉर रोहित और आर फॉर रिंकू। एक फैमिली।”
एमआई बनाम केकेआर मैच की बात करें तो वेंकटेश अय्यर (104) के शतक पर पानी फिर गया। अय्यर की पारी की बदौलत केकेआर ने 186 रन का लक्ष्य रखा, जिसे मुंबई ने 17.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मुंबई के लिए ईशान किशन (58) और सूर्यकुमार यादव (43) ने तूफानी पारी खेली। रोहित ने 20 रन का योगदान दिया।