सफ़ल नेतृत्व के लिए संघ संगठन के रणनीति के साथ चलना होगा : सुजीत कुमार
नियोजित माध्यमिक शिक्षकों को सारण एमएलसी चुनाव से सबक लेकर मतलबी लोगों से दूर रहना होगा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार सरकार के द्वारा लगातार नियोजित शिक्षकों की हकमारी की जा रही है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है ।नियोजित शिक्षकों के 17 वर्ष के नियोजन के उपरांत सरकार के द्वारा नई नियमावली लाकर नियोजित शिक्षकों के प्रति जो रवैया अपनाई जा रही है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
अभी हाल फिलहाल सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजई प्रत्याशी के द्वारा तरह तरह की तमाम घोषणाएं चुनाव पूर्व नियोजित शिक्षकों की लडाई लड़ने संबंधित बातें कही गई थी । चुनाव जीतने के बाद अभी तक एमएलसी महोदय के द्वारा कोई सटीक रणनीति खुलकर सामने नहीं आ रही है । जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।चुनाव पूर्व के रणनीतिकार प्रशांत किशोर साहब के द्वारा कई तरह की बातें सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षकों के हक हुकूक की लड़ाई लड़ने की बात किया गया था ।
रणनीतिकार महोदय के द्वारा यह भी बात कही गई थी कि शिक्षक संगठन एक मंच पर आ जाए तो निश्चित रूप से बिहार सरकार को झुकना होगा। आज वह समय आ चुका है जब सारे शिक्षक संगठन एक मंच पर आ गए हैं तो हमारे भावी रणनीतिकार महोदय का कोई ऐसा सटीक बयान नियमावली पर अभी तक प्रदर्शित नहीं हो रहा साथ ही साथ इनके द्वारा अगुवाई की बात भी कही जा रही थी। मगर अभी तक वह कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं।
अभी भी समय है बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक ऐसे रहनुमा के चक्कर में ना पड़े और अपनी लड़ाई खुद संघ संगठन के माध्यम से एक मंच पर होकर लड़ना होगा। सरकार की रणनीति का पुरजोर विरोध रणनीति बनाकर करनी होगी जिससे हमें सफलता प्राप्त हो।
अभी हाल-फिलहाल सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम से नियोजित शिक्षकों को सबक लेनी होगी कि किस प्रकार से नियोजित शिक्षकों का वोट लेकर लोग इतनी जल्दी भूल गए।
इस बात को ध्यान देना होगा और अपनी लड़ाई संघ संगठन के माध्यम से निश्चित रूप से करनी होगी तभी सफलता हाथ लगेगी ।अन्यथा ऐसे कई रणनीतिकार आएंगे और केवल हम नियोजित शिक्षकों का वोट लेकर अपना उल्लू सीधा करने का काम करते रहेंगे ।अभी भी समय है तमाम नियोजित शिक्षक साथी अपने संघ संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चले तो निश्चित रूप से आने वाले समय हमारा होगा।
यह भी पढ़े
संस्कारों से युक्त शिक्षा से ही बेहतर होगा समाज-डॉ अशरफ अली
बंगाल से पकड़ा गया बिहार का कुख्यात, 50 हजार के इनामी को STF ने दबोचा
जहरीली शराब कांड मामले को लेकर मोतिहारी एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, पाँच थानेदारों को किया सस्पेंड
देश आज एक व्यक्ति और एक पार्टी के हाथ मेंं – एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव
रघुनाथपुर : परशुराम जयंती मनाने को लेकर हुई बैठक
रघुनाथपुर : दो मोटरसाइकिलो कि आमने सामने की टक्कर में चार युवक गम्भीर, सीवान रेफर
Guru Arjan Dev: गुरु अर्जुन देव को जहांगीर ने मृत्युदंड क्यों दिया?
सऊदी अरब की बदलती विदेश नीति क्या है?
रंगनाथ रिपोर्ट और धर्मांतरित दलितों के लिये आरक्षण क्या है?
ऑनलाइन विवाद निवारण भारत के कारोबारी माहौल में किस प्रकार सुधार कर सकता है?