ऐप पर पढ़ें
सैमसंग (Samsung) ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Galaxy M14 5G है। यह फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है। इसके 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है। वहीं, इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 14,990 रुपये खर्च करने होंगे।
कंपनी का यह नया फोन स्मोकी टील, आइसी सिल्वर और बेरी ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। फोन की सेल 21 अप्रैल से शुरू होगी। इसे आप सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे। यह फोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 6000mAh की बैटरी से लैस है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2408×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 का फुल एचडी+ PLS LCD पैनल ऑफर कर रही है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको Exynos 1330 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलई़डी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रियलमी के सस्ते स्मार्टफोन में 16GB रैम और 1TB मेमरी, चार्जिंग 100W की
ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड सैमसंग के One UI 5 स्किन पर काम करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में आपको यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलेगा।