ऐप पर पढ़ें
धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन सबसे सस्ते में खरीदना चाहते हैं और किसी बड़े ऑफर का इंतजार कर रहे थे तो आपका टाइम आ गया है। साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की M-सीरीज का दमदार स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 25,000 रुपये भी ज्यादा है। यह बड़ा डिस्काउंट Samsung Galaxy M33 5G पर मिल रहा है।
दरअसल, शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Blockbuster Value Days Sale चल रही है और सभी ऑफर्स का पूरा फायदा मिले तो इसमें Galaxy M33 5G की कीमत 5,000 रुपये से भी कम हो सकती है। हालांकि, ऑफर्स की लिस्ट में फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट भी शामिल है, जिसका पूरा फायदा हर स्मार्टफोन के बदले नहीं मिलता।
Samsung स्मार्ट टीवी पर सबसे बड़ी छूट, 10 हजार रुपये से कम में घर लाएं बड़ा टीवी
बड़ी छूट पर खरीदें Galaxy M33 5G
Samsung Galaxy M33 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की भारतीय मार्केट में कीमत 25,999 रुपये रखी गई थी लेकिन अमेजन पर 29 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसे 18,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑफर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती और SBI क्रेडिट कार्ड से EMI लेनदेन या फिर HSBC कैशबैक कार्ड से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट तक छूट मिल रही है।
स्मार्टफोन खरीदने पर बड़ा डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तौर पर दिया जा रहा है और ग्राहक पुराने फोन के बदले 16,300 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, यह डिस्काउंट पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। ऐसे में एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा ना मिले, तब भी आसानी से 10,000 रुपये से कम में Galaxy M33 5G आपका हो सकता है।
सैमसंग के महंगे फोन चार्जिंग में स्लो, फुल चार्ज होने में 2 घंटे से ज्यादा लग रहे
ऐसे हैं Galaxy M33 5G के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के मिडरेंज स्मार्टफोन में 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है और यह दमदार परफॉर्मेंस के लिए Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 12 बैंड्स का सपोर्ट बेहतरीन 5G कनेक्टिविटी ऑफर करने के लिए दिया गया है। Android 12 पर आधारित OneUI 4 सॉफ्टवेयर वाले इस फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 6000mAh क्षमता वाली दमदार बैटरी दी गई है।