Sunil Gavaskar big statement There has never been a captain like MS Dhoni nor will there be in future

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। गावस्कर का कहना है कि आईपीएल के इतिहास में धोनी जैसा कप्तान ना कभी हुआ है और ना आगे कभी होगा। उन्होंने कैप्टन कूल को आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार दिया है। हाल ही में धोनी ने बतौर कप्तान सीएसके के लिए 200वां मुकाबला खेला, वह आईपीएल के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। धोनी अब 41 साल के हो गए हैं और कयास लगाई जा रही है कि यह बतौर खिलाड़ी उनके करियर का आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट हो सकता है।

RCB vs CSK 2023: क्या आज आखिरी बार मैदान पर साथ खेलने उतरेंगे धोनी-विराट? समझिए कैसे

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स जानता है कि मुश्किल परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना होता है। यह केवल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से ही संभव हो पाया है। 200 मैचों में कप्तानी करना बेहद मुश्किल है। इतने अधिक मैचों में कप्तानी करना बोझ है और इससे उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हो सकता है।’

आईपीएल प्रसारकों की विज्ञप्ति के अनुसार गावस्कर ने कहा,” लेकिन माही अलग तरह का है। वह अलग तरह का कप्तान है। उनके जैसा कप्तान ना कभी हुआ और ना ही भविष्य में होगा।” 

केकेआर के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू पर क्या बोले शाहरुख खान, वायरल हुआ उनका ट्वीट

धोनी आईपीएल के शुरू से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। इस बीच इस आईपीएल टीम को उसके अधिकारियों के गैरकानूनी कामों में लिप्त पाए जाने के कारण दो साल (2016-17) के लिए निलंबित किया गया था और तब 2016 में उन्होंने 14 मैचों में पुणे सुपरजाइंट्स की अगुवाई की थी। इस तरह से वह आईपीएल में अब तक 214 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।

धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। चेन्नई के कप्तान के रूप में अब तक उनका रिकॉर्ड 120 जीत और 79 हार है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला।

गावस्कर ने इसके साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी प्रशंसा की जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को इस सत्र में अच्छी शुरुआत दी है।

RCB vs CSK मैच से पहले विराट कोहली और एमएस धोनी को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

उन्होंने कहा,” विराट कोहली आरसीबी को पारी के शुरू में आक्रामक शुरुआत दे रहे हैं। आरसीबी की शानदार शुरुआत के लिए बहुत अधिक श्रेय उन्हें जाता है जिससे टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही है। यह आरसीबी के लिए अच्छा संकेत है।”

 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!