मशरक की खबरें ः   प्रखंड के सभी सरपंच,उप सरपंच, न्यायमित्र और सचिव का हुआ प्रशिक्षण

मशरक की खबरें ः   प्रखंड के सभी सरपंच,उप सरपंच, न्यायमित्र और सचिव का हुआ प्रशिक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


सारण जिले के  मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी 15 पंचायतों के ग्राम कचहरी के सरपंच,उप सरपंच , न्याय मित्र व सचिव का ग्राम कचहरी चलाने को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन छपरा के जिला परिषद के सभा कक्ष में हुआ। ग्राम कचहरी चलाने और स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे मामलों को न्याय संगत निपटारे को लेकर सभी का प्रशिक्षण हुआ।

प्रशिक्षण‌ पंचायती राज विभाग की ओर से दिया गया। प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि सरपंच, उप सरपंच , न्याय मित्र और सचिव को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें ग्रामीण स्तर पर छोटे छोटे मामलों के निष्पादन और न्याय देने का प्रशिक्षण दिया गया।उपस्थित सरपंच व उपसरपंचों को गांव के सभी आपराधिक व सामाजिक मुकदमों के निपटारे के लिए न्यायपालिका के तहत प्रक्रिया की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए धाराओं की जानकारी दी।

 

इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर दुकान में 3 लाख से ज्यादा की संपत्ति चोरी

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली बाजार पर अवस्थित न्यू अनूप हार्डवेयर, मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक व खेलकूद स्टोर में सोमवार की सुबह 3 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में दुकानदार बंसोही गांव निवासी राकेश पंडित पिता भूतपूर्व सैनिक स्व दीनानाथ पडित ने बताया कि रविवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए सोमवार की सुबह जब दुकान खोले तों देखा कि दुकान के नीव के नीचे से मिट्टी खोद दीवाल तोड़ दुकान में बड़े पैमाने पर सामानों की चोरी की गयी हैं। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। वही दुकानदार ने बताया कि चोरों द्वारा 3 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति चोरी कर ली गई है। मौके पर पहुंचे दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि उनके पंचायत में चोरी की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है बार बार प्रशासन को सूचना दी जाती है पर इस बार फिर चोरी की घटना सामने आई। वही घटनास्थल पर चोरों की साइकिल और दो खोनती पाई गयी हैं।

 

5 बालू लदे ट्रक जप्त,चालक फरार, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर 5 बालू लदे ट्रक को जिला खान निरीक्षक के द्वारा जप्त किया गया वही चालक पुलिस बल को देख फरार हो गए। मामले में खान निरीक्षक कुंवर विजेन्द्र प्रताप शाही ने बताया कि छापेमारी में 5 ट्रक जप्त किया गया जिस पर बालू लदा हुआ है वही पुलिस बल को देख चालक फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जप्त ट्रकों में 6 चक्का का 2, 10 चक्का का 2 और 12 चक्का का 1 ट्रक हैं सभी पर ओवरलोड बालू लदा है वही 4 के पास चालक नही है वही एक का चालान फेल हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जप्त ट्रक को मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीने के पानी और बैठनें की बेंच को लेकर मरीज परेशान

स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा जल्द होगी व्यवस्था

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार भीषण गर्मी में ओपीडी में इलाज के लिए आए मरीज व उनके परिजन बूंद-बूंद पानी को छटपटा रहे थे। वही बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने से भी मरीज परेशान दिखें। जिसमें अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मरीज परेशान हैं। सरकार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवा की बेहतर व्यवस्था, उचित इलाज, मरीजों को

मिलने वाली हर संभव सुविधा को लेकर दावा करती है लेकिन धरातल पर ओपीडी में पीने का शुद्ध पानी और अस्पताल परिसर में बैठने की समुचित व्यवस्था नदारद है। यहां अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को पीने का शुद्ध पानी भी नसीब नहीं है। इससे मरीजों सहित अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है।

आलम यह है कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व कर्मी घर से पानी की व्यवस्था कर पहुंचते है। जबकि मरीजों को अस्पताल के बाहर चाय की दुकान या बाजार से बोतल बंद पानी खरीदकर पीना पड़़ रहा है। यह स्थिति कोई नई नहीं है वरन महीनों से यह समस्या बरकरार है। लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हो पाई है।

स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को पानी के लिए आरओ मशीन लगाया गया हैं जो प्रसूती कक्ष में लगा है ओपीडी के मरीजों के लिए चापाकल लगाने को पीएचडी विभाग को लिखा गया है। वही अस्पताल परिसर में समुचित संख्या में बेच नहीं रहने से मरीजों को बैठने में भारी दिक्कतों का सामान करने पर उन्होंने कहा कि ओपीडी में बेंच की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़े

पानापुर की खबरें ः   बीडीओ ने कस्तूरबा के छात्राओं को सौंपा मेडल 

श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलशयात्रा, यज्ञ का हुआ शुभारंभ

मांझी की खबरें ः  खोप में रखे अनाज समेत भूसा जल कर राख

कें. वि.वि. की नामांकन जागरूकता समिति के प्राध्यापकों ने महाविद्यालयों का दौरा किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!