सनराइज कोचिंग के चार दर्जन छात्र छात्राओं को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया गया
संस्था के कुल साठ छात्रों में से चालीस छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी बाजार स्थित सनराइज कोचिंग क्लासेस के 60 छात्रों में से 40 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है। बताते चलें कि कुछ छात्र गणित में 90 प्लस अंक लाकर अन्य छात्र छात्राओं का भी मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है।
ऐसे में सभी सफल छात्र एवं छात्राओं को संस्था के संस्थापक विकास कुमार राय ने एक सादे समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया है। चार सौ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में मुख्यरूप से नंदनी कुमारी,सुमित कुमार शर्मा,अंकुश कुमार,आयुष कुमार,अभिषेक कुमार,फातिमा खातून सहित चालीस छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
मौके पर मनोज कुमार वर्मा,अखिलेन्द्र कुमार,पूर्व सरपंच रामचंद्र तिवारी,पूर्व मुखिया श्री राम राय,नागमणि पाण्डेय,रविकांत शास्त्री,वीरेंद्र राय,बृजकिशोर राय,उमा सिंह,अंकुश तिवारी आदि।
यह भी पढ़े
चौधरी कन्हैया प्रसाद आरोही : स्मृति शेष
मशरक की खबरें ः प्रखंड के सभी सरपंच,उप सरपंच, न्यायमित्र और सचिव का हुआ प्रशिक्षण
पानापुर की खबरें ः बीडीओ ने कस्तूरबा के छात्राओं को सौंपा मेडल
कें. वि.वि. की नामांकन जागरूकता समिति के प्राध्यापकों ने महाविद्यालयों का दौरा किया।
अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़ा है गैंगस्टर सुंदर भाटी का कनेक्शन,कैसे?