इफ्तार पार्टी में आपसी सद्भभाव, भाईचारा, अमन- चैन व समृद्धि की मांगी गयी दुआएं

इफ्तार पार्टी में आपसी सद्भभाव, भाईचारा, अमन- चैन व समृद्धि की मांगी गयी दुआएं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)


रहमतों और नेमतों का मुकद्दस महीना रमजान के मौके पर रविवार की शाम को 24 रोजे पर सीवान के बड़हरिया प्रखंड के गुलरिया टोला में “दावते इफ्तार” का आयोजन किया गया। पंचायत समिति सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे बाबू के आयोजकत्व में आयोजित इफ्तार पार्टी में क्षेत्र के रोजेदारों, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों और प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया गया था।

दावते इफ्तार में सैकड़ों रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने तथा मुल्क की तरक्की अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी। वहीं बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ अशरफ अली नज कहा कि रोजा अल्लाह की भेजी हुई बहुत बड़ी नियामत है।उन्होंने कहा कि रमजान का महीना आपसी सद्भभाव, भाईचारा, अमन चैन और समृद्धि का संदेश लेकर आता है।

रोजा के मौके आयोजित इफ्तार पार्टी हिंदू-मुस्लिम एकता को पवित्रता के साथ जोड़ने का काम करती है।उन्होंने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है l यह पाक महीना सिखाता है कि हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चलें।आयोजक सह बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे अंसारी ने गंगा-जमुनी तहजीब और कौमी एकता के इस मिशाल बने यही दुआ है। उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि माहे रमजान सब्र, हमदर्दी, नेकी कमाने व बरकत वाला महीना है।

उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी का मकसद आपसी भाईचारे एवं प्रेम को मजबूत करना है l सभी धर्म एवं सम्प्रदाय के लोग एक साथ बैठकर खाते हैं, इससे और बड़ी एकता की मिशाल क्या हो सकती है ? इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, डॉ अशरफ अली,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, मुखियापति इम्तियाज अहमद, पूर्व मुखिया सफीक अहमद, पूर्व मुखिया मो मुन्ना, बीडीसी सदस्य अर्जुन यादव, जीवन कुमार, बीडीसी फहीम आलम पप्पू, पिंकू बाबू,टुनटुन यादव, लालचंद यादव, महताब तौवाब, अकबर अली,फारुक अहमद, आमिर आजम सहित सैकड़ों रोजेदार मौजूद थे।

यह भी पढ़े

चौधरी कन्हैया प्रसाद आरोही : स्मृति शेष

 मशरक की खबरें ः   प्रखंड के सभी सरपंच,उप सरपंच, न्यायमित्र और सचिव का हुआ प्रशिक्षण

पानापुर की खबरें ः   बीडीओ ने कस्तूरबा के छात्राओं को सौंपा मेडल 

कें. वि.वि. की नामांकन जागरूकता समिति के प्राध्यापकों ने महाविद्यालयों का दौरा किया।

अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़ा है गैंगस्टर सुंदर भाटी का कनेक्शन,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!