Shivam Dube 111 Meter Six vs RCB Watch Video Longest Six IN IPL 2023 Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings 24th Match

Hindustan Hindi News


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के बीच आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके के बल्लेबाज शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 का दूसरा सबसे लंबा छक्का लगाया। जी हां, हर्षल पटेल की गेंद पर उन्होंने 111 मीटर लंबा छक्का लगाया। इससे पहले उन्होंने 101 मीटर लंबा छक्का लगाया था। IPL 2023 का सबसे लंबा छक्का फाफ डु प्लेसिस ने 115 मीटर का लगाया था।

आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलती दिखाई देगी जुड़वा भाईयों की जोड़ी

शिवम दुबे के बल्ले से यह बड़ा शॉट सीएसके की पारी के 13वें ओवर में हर्षल पटेल के दूसरे ओवर में आया। यॉर्कर डालने के प्रयास में हर्षल पटेल दुबे को फुलटॉस डाल बैठे और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज इसका फायदा उठाते हुए 111 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का लगाया। इस शॉट को देखने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों समेत कमेंटेटर भी हैरान थे।

विराट कोहली और सौरव गांगुली के विवाद के बीच इस नए वीडियो ने बटोरी सुर्खियां, मैच से पहले घटी थी ये घटना

देखें वीडियो

बात मुकाबले की करें तो, आरसीबी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। फाफ डु प्लेसिस का यह फैसला अभी तक टीम के हित में नहीं रहा। खबर लिखे जाने तक चेन्नई ने 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं। शिवम दुबे 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस पारी में 5 छक्के जड़े, वहीं डेवोन कॉन्वे ने इस दौरान 83 रनों की तूफानी पारी खेली।

श्रीलंका ने आयरलैंड को जमकर धोया, 4 बल्लेबाजों ने जड़े शतक तो जयसूर्या ने झटके 5 विकेट

आरसीबी और सीएसके की प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!