ऐप पर पढ़ें
टेक ब्रैंड iQOO के पास प्रीमियम हार्डवेयर और फीचर्स वाले 5G स्मार्टफोन्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और कंपनी भारत में अपने तीन साल पूरे कर रही है। इस मौके पर 19 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच iQOO के सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। एनिवर्सरी डिस्काउंट पाने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में फ्लैगशिप iQOO 11 के अलावा iQOO 9 Pro और iQOO 9 शामिल हैं। इन फोन्स को ओरिजनल कीमत के मुकाबले 25,000 रुपये तक सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।
ब्रैंड ने बताया है कि एनिवर्सरी डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी मिलेगी। साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान या EMI का विकल्प चुनने की स्थिति में अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। अगर ग्राहक नया iQOO फोन खरीदने के लिए पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो बड़ी छूट एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल जाएगी। सभी ऑफर्स का फायदा मिला तो प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइसेज, मिडरेंज प्राइस में खरीदे जा सकेंगे। आप नीचे टॉप-3 मॉडल्स देख सकते हैं।
20,000 रुपये से कम में सबसे ज्यादा बिका यह iQOO फोन, टूट गए पिछले रिकॉर्ड्स
iQOO 11
फ्लैगशिप फोन iQOO 11 में Qualcomm का सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और LPDDR5X रैम के साथ UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। इस फोन में 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1800nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। बेहतर गेमिंग और फोटोग्राफी अनुभव के लिए फोन में V2 चिप मिलता है और यह फोन 120W FlashCharge टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप OIS के साथ दिया गया है। सेल के दौरान इस फोन को 59,999 रुपये के बजाय 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा और इसपर 10,000 रुपये का एनिवर्सरी डिस्काउंट मिल रहा है।
iQOO 9 Pro
ब्रैंड के इस पावरफुल स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon️ 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ जबर्दस्त परफॉर्मेंस मिलती है और 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर 50MP GN5 गिंबल कैमरा मिलता है, जिसके साथ 50MP फिशआई वाइड एंगल लेंस और 16MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर को भी मॉड्यूल का हिस्सा बनाया गया है। इस फोन की बड़ी बैटरी को 120W वायर्ड FlashCharge का सपोर्ट दिया गया है, जो केवल 20 मिनट में इसे फुल चार्ज कर सकता है। वहीं, इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। सेल के दौरान इसे 64,990 रुपये के बजाय केवल 39,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा और इसपर 25,000 रुपये का एनिवर्सरी डिस्काउंट दिया गया है।
चोरी होने के बाद डिब्बा बन जाएगा फोन, काम नहीं करेगा कोई भी सिम कार्ड; जानें कैसे
iQOO 9
परफॉर्मेंस के मामले में iQOO 9 भी दमदार है और इसमें Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन भी 120W FlashCharge सपोर्ट ऑफर करता है और इसकी बैटरी केवल 18 मिनट में जीरो से 100 पर्सेंट चार्ज हो जाती है। इस स्मार्टफोन में 48MP गिंबल कैमरा Sony IMX598 प्राइमरी सेंसर के साथ मिलता है और मॉड्यूल में 13MP सुपर वाइड-एंगल लेंस के अलावा 13MP पोट्रेट कैमरा लेंस भी दिया गया है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है। सेल के दौरान इसपर 12,000 रुपये का एनिवर्सरी डिस्काउंट मिल रहा है और इसे 42,990 रुपये के बजाय 30,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।