सिधवलिया की खबरें ः गंडक में डूबे सूरज व धीरज का तीसरे दिन हुआ शव बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड और सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में स्थित गंडक नदी में सतधन नहाने के दौरान लापता दोनों युवकों का शव मंगलवार की सुबह में बरामद किया गया। मृत युवकों की पहचान धीरज कुमार व सूरज कुमार के रूप में की गई है। रविवार की सुबह गंडक नदी में अन्य युवकों को डूबने से बचाने के क्रम में धीरज व सूरज डूब कर लापता हो गए थे। लापता दोनों युवकों की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम दो दिनों से गंडक नदी में सर्च अभियान चला रही थी।
गोताखोरों की टीम भी खोज कर रही थी। इसी दौरान धीरज कुमार का शव महम्मदपुर थाने क्षेत्र के टोंडसपुर से तथा सुरज कुमार का शव पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाने के संग्रामपुर घाट से बरामद हुआ l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पुलिस अपने कब्जे में ले चुकी है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद साथ थाने में यूडी कांड दर्ज किया जाएगा। बरौली के अंचलाधिकारी वेदप्रकाश नारायण ने बताया कि मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, शव बरामदगी की खबर सुन परिजनो में कोहराम मच गया l शव को देखकर सुरज की मां राजकुमारी कुंवर, बहन रूबी और पूजा, दादी सुनयना देवी,भाई मुकेश, बिट्टू,राहुल, तथा धीरज की मां सीमा देवी, बहन खुश्बू कुमारी, भाई लोहा कुमार सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बूरा हाल था l
सूरज और धीरज का शव बरामद होने के बाद देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी l इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया l पूर्व विधायक सह जदयू नेता मंजीत कुमार सिंह, स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव के भाई व राजद नेता आनंद शंकर प्रसाद यादव, राजद नेता पिंटू पांडेय, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगो ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए उनके प्रति सहानुभूति जताई l
बाइक से गिर महिला सहित दो घायल
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
बैकुंठपुर थाने क्षेत्र के रेवतीथ गांव के एक महिला सहित दो व्यक्ति बिशुनपुरा बाजार अपनी बाईक से जा रहें थे कि दूसरी तरफ से आ रही बाईक से धक्का लग जानें के कारण सकला गांव के पास गिर पड़े जिससे दोनों व्यक्ति घायल हो गए l जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों में शांति देवी और अजय कुमार बताए जाते हैं l
नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पंचायत के करसघाट नरियरवा टोला गांव स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ. एस. कुमार ने किया l बैठक में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा करने हेतु पाँच दिवसीय महायज्ञ सह शुभ अखंड अष्टयाम कराने का निर्णय लिया गया l
महायज्ञ सह अखंड अष्टयाम 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सम्पन्न होगा l यह महायज्ञ कलश यात्रा से आरंभ होकर हवन, पूजन, मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा, शुभ अखंड अष्टयाम के तदोपरांत हवन के साथ पूर्णाहुति होगी l महायज्ञ के दौरान रामलीला, झूले, मीना बाजार सहित मेला का भी आयोजन किया जायेगा l मौके पर, यज्ञकर्ता गोपालजी दास महाराज सहित अन्य ग्रामीण भक्त उपस्थित थे l
तीन कोर्ट वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के शेर गांव में छापमारी कर तीन कोर्ट वारंटियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि थाने के शेर गांव के रामचंद्र महतो, सीताराम महतो और गुड्डू राम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l
शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के पड़रिया मालिकाना गांव में छापमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया l थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि पड़रिया मालिकाना के फुलमहम्मद को उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गुप्त सूचना पाकर पहुंची महम्मदपुर थाने की ने थाने क्षेत्र के कुशहर गांव में छापमारी कर 15लीटर 660मिली. अंग्रेज़ी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l साथ ही, उसके बाईक को भी जब्त किया l थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि कुशहर गांव के चन्दन साह को उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l तथा उसकी बाइक को जब्त कर लिया गया हैǃ
गुप्त सूचना पाकर सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सलेमपुर गांव में छापमारी कर 540 मिली. अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l एस आई सतिभा कुमारी ने बताया कि सलेमपुर गांव के अमरजीत ठाकुर को उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
यह भी पढ़े
जुलेखा बानो ने यूजीसी जेआरएफ परीक्षा पास किया
सौरभ यादव मैन ऑफ द सीरीज एवं दिप्तेश सिंह बेस्ट बैट्समैन