Yuzvendra Chahal happy with Impact player rule in IPL 2023 says this rule has worked in Rajasthan Royals favour – इम्पैक्ट प्लेयर रूल से राजस्थान रॉयल्स की कट रही चांदी, चहल क्यों बोले

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

भारत और राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को दावा किया कि ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के नए नियम से पिछले साल के इंडियन प्रीमियर लीग उप विजेता राजस्थान रॉयल्स को फायदा हुआ है। रॉयल्स की टीम अपने शुरुआती पांच में से चार मुकाबले जीतकर अभी अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है। नए नियम के तहत स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर राजस्थान के गेंदबाज एडम जंपा (चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 43 रन पर एक विकेट), मुरुगन अश्विन (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिना विकेट के 11 रन) और नवदीप सैनी (सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बिना विकेट के 34 रन) प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे लेकिन बल्लेबाजों ने अहम पारियां खेली। 

गुवाहाटी में ध्रुव जुरेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेली और टीम को लगभग जीत दिला ही दी थी लेकिन अंतत: रॉयल्स को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। देवदत्त पडिक्कल ने इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर रॉयल्स को 2022 के आईपीएल चैंपियन के खिलाफ चार मुकाबलों में पहली जीत दिलाई। 

पांच मैच में दो बार इंपेक्ट प्लेयर से स्थानांतरित होकर बाहर जाने वाले चहल ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले से पूर्व मीडिया से कहा, ”ध्रुव और देव (पडिक्कल) ने जिस तरह बल्लेबाजी की उसे देखते हुए यह (इंपेक्ट प्लेयर नियम) हमारे पक्ष में रहा है। यह फायदे की स्थिति है क्योंकि बल्ले से मेरा कोई काम नहीं है। जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हो तो अतिरिक्त बल्लेबाज के शामिल होने से मदद मिलती है जो फायदे की स्थिति होती है।” रॉयल्स ने अपने शुरुआती दो ‘घरेलू’ मैच गुवाहाटी में खेले और बुधवार रात टीम मौजूदा सत्र में पहली बार यहां अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। चहल ने कहा, ”यहां का मैदान बड़ा है इसलिए स्पिनर के रूप में मैं खुश हूं।”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!