रघुनाथपुर के पंजवार में सुता-संवाद कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा उपाध्यक्ष

रघुनाथपुर के पंजवार में सुता-संवाद कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा उपाध्यक्ष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

संघर्ष ही सम्बल देता है: हरिवंश नारायण सिंह

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

परिस्थितियां विपरित हों तो लक्ष्य प्राप्ति का आनंद कई गुना बढ़ जाता है। इतिहास बनाने वाले हमेशा संघर्ष करते रहे, संघर्ष की अग्नि में तपकर निखरते रहे, अंत में अपने लक्ष्य को हासिल किये। गांव की बालिकायें ये न सोचें कि शहर की सुविधाओं से वंचित होना उनके लिये अभिशाप है। संसाधनों का सिमित होना हमेशा वरदान होता है क्योंकि हमें संघर्ष का अवसर मिलता है। उक्त बाते राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने रघुनाथपुर के पंजवार स्थित कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज के परिसर में सुता-संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए कही।

उन्होने कहा कि वर्तमान युग ज्ञान का युग है बालिकायें ज्ञान हासिल करें, लक्ष्य निर्धारित करें और अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा लक्ष्य को प्राप्त करने में लगा दें। तकनिक ने गांव और शहर की दूरियाँ मिटा दी हैं। गांव का होना वंचना का नहीं उपलब्धि का द्योतक है। गांव में ही नैतिक मूल्यों का सृजन और विस्तार होता है व बेटियां इसकी वाहक होती हैं।

इस अवसर पर उन्होने कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज, मैरिकॉम अकेडमी और मध्य विद्यालय पंजवार की छात्राओं और छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों में रूबी कुमारी, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी, संजना सिंह, किरन कुमारी दुबे, आनन्द कुमार दुबे और शास्वत सत्यम रहे। इन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा, निबंध लेखन, खेल और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जिले से लेकर प्रांत स्तर तक की उपलब्धियां प्राप्त की है।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य और शिक्षाविद वीरेंद्र नारायण यादव भी उपस्थित रहे। साथ ही प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज, कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज और मध्य विद्यालय पंजवार के सभी विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

राष्ट्रीय एकल हेल्थ मिशन क्या है?

Yuzvendra Chahal happy with Impact player rule in IPL 2023 says this rule has worked in Rajasthan Royals favour – इम्पैक्ट प्लेयर रूल से राजस्थान रॉयल्स की कट रही चांदी, चहल क्यों बोले

रघुनाथपुर : कौसड बिनटोलवा में लगी भीषण आग से पांच झोपड़ियां सहित करीब लाख रुपयों की सम्पति जली

रघुनाथपुर : कौसड बिनटोलवा में लगी भीषण आग से पांच झोपड़ियां सहित करीब लाख रुपयों की सम्पति जली

Leave a Reply

error: Content is protected !!