ऐप पर पढ़ें
ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में सबसे बड़े शेयर वाली कंपनी की बात करें तो कैलिफोर्निया का टेक ब्रैंड Apple टॉप पोजीशन पर काबिज रहता है। हालांकि, हमेशा ऐपल ही टॉप पर रहेगी ऐसा नहीं है और अब साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने उसे सीधी टक्कर दी है। ऐसा कम ही होता है, जब ऐपल आईफोन के मुकाबले किसी और कंपनी के डिवाइसेज ज्यादा खरीदें जाएं लेकिन एक बार फिर ऐसा हुआ है। सैमसंग ने ऐपल के मुकाबले ज्यादा स्मार्टफोन्स की बिक्री साल 2023 की पहली तिमाही में की है।
दोनों ही टेक कंपनियों की की फिक्स्ड लॉन्च टाइम लाइन है और ये अपने बेस्ट स्मार्टफोन्स साल में एक या दो बड़े लॉन्च इवेंट्स में पेश करती हैं। हालांकि, ऐपल के लिए यह लॉन्च इवेंट साल की आखिरी तिमाही में होता है और सैमसंग साल की पहली तिमाही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पेश करती है। पिछले साल iPhone 14 और iPhone 14 Pro मॉडल्स लॉन्च करने के बाद ऐपल आईफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी थी, वहीं इस साल Samsung Galaxy S23 सीरीज के फोन्स जमकर खरीदे जा रहे हैं।
Samsung Galaxy S23 पर 15,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, इतना करने पर मिलेगी 30 हजार रुपये की छूट
सैमसंग के पास है सबसे बड़ा एंड्रॉयड मार्केट
ऐपल आईफोन मॉडल्स में iOS सॉफ्टवेयर मिलता है, वहीं एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए सैमसंग सबसे बड़ा ब्रैंड है। ग्लोबल एंड्रॉयड मार्केट में सैमसंग के पास सबसे बड़ा शेयर है और इसके प्रीमियम फोन खूब पसंद किए जाते हैं। मार्केट डाटा ट्रैकिंग फर्म Canalys की मानें तो साल 2023 में ना सिर्फ सैमसंग ने iOS और Android स्मार्टफोन्स की बिक्री के बीच अंतर को कम किया है, बल्कि पहली तिमाही में ऐपल से ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचे हैं।
पहली तिमाही में सैमसंग ने दर्ज की इतनी बढ़त
रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2023 की पहली तिमाही में सैमसंग अकेला ऐसा ब्रैंड रहा, जिसने करीब 12 पर्सेंट तक कम हुए स्मार्टफोन मार्केट में बढ़त दर्ज की है। कंपनी की बढ़त के पीछे Samsung Galaxy मॉडल्स की लोकप्रियता शामिल है, जिन्हें बड़े डिस्काउंट पर जमकर खरीदा जा रहा है। साउथ कोरियन टेक कंपनी के पास Q1 2023 में ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट का 22 पर्सेंट शेयर रहा है। इसके बाद 21 पर्सेंट मार्केट शेयर पर ऐपल ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। तीसरी पोजीशन पर 11 पर्सेंट शेयर के साथ शाओमी ने कब्जा किया है।
10,000 रुपये से कम में मिलने लगा 26,000 रुपये MRP वाला सैमसंग फोन, गजब डील
टॉप-5 की लिस्ट में ये कंपनियां भी शामिल
ग्लोबल मार्केट में सबसे बड़े शेयर वाली टॉप-5 कंपनियों की लिस्ट में ओप्पो और वीवो भी शामिल हैं। इन ब्रैंड्स ने क्रम से 10 पर्सेंट और 8 पर्सेंट मार्केट शेयर पर कब्जा किया है। शाओमी, ओप्पो और वीवो ऐसी तीन कंपनियां हैं, जो अमेरिकी मार्केट से नहीं हैं और इनके पास सबसे बड़ा मार्केट एशिया और यूरोप के देशों में है। हालांकि, Canalys को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में मार्केट फिर से बदलेगा और ऐपल अपने डिवाइसेज की लोकप्रियता के चलते एक बार फिर टॉप पर पहुंच सकती है।