सारण शिक्षक के महागठबंधन के प्रत्याशी रहे आनंद पुष्कर शिक्षकों के हक के लिए लगातार लगे हुए हैं
शिक्षक नियमावली 2023 में हुए त्रुटि को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलकात किये
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी श्री आनंद पुष्कर जी ने बुधवार महागठबंधन के एक अहम पार्टी हम (लो०) के संरक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतनराम मांझी जी से मुलाक़ात कर बिहार सरकार से यह मांग किया है कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 में कुछ त्रुटियां रह गई हैं। इसका निराकरण आवश्यक है। मेरे पिता स्वर्गीय श्री केदारनाथ पांडेय जी ने सभी नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलवाने का स्वप्न देखा था। दिल्ली इलाज कराने जाने के पूर्व ही उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नाम एक पत्र लिखा था। जिसमें राज्य कर्मी का दर्जा देने एवं 9300-34800 के वेतनमान का निवेदन किया था। जिसे मैंने 19 नवंबर 2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी को समर्पित किया ।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक श्री जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार से मिलकर बिहार अध्यापक नियमावली 2023 पर लंबी बातचीत हुई। श्री शत्रुध्न प्रसाद सिंह महासचिव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की श्री मांझी जी से टेलीफोनिक बातचीत भी करवाई गई। इस दौरान श्री मांझी जी ने श्री आनंद पुष्कर से बताया कि इस नियमावली में त्रुटियों को सुधारने हेतु महागठबंधन के सभी दलों से जल्द वार्ता कर राज्य कर्मी के दर्जा के मार्ग में शिक्षा विभाग पदाधिकारीयों के द्वारा जो अवरोध उत्पन्न किया गया है, उसका निराकरण किया जाएगा ।
श्री जीतन राम मांझी ने श्री आनंद पुष्कर को आश्वासन दिया कि इन त्रुटियों के निराकरण हेतु महागठबंधन के अन्य घटक दलों से शीघ्र वार्ता की जाएगी। इस दौरान श्री मांझी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। इसलिए मैं आप के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से यह आग्रह करना चाहता हूं । बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 में पंचायती राज संस्थाएं एवं नगर निकाय संस्था द्वारा पूर्व में नियुक्त सभी शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने को जोड़ा जाए एवं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की बाध्यता से मुक्त करने की कृपा की जाए।
इनके साथ महागठबंधन के सात पार्टियों में सीपीआई, सीपीआई (मार्क्सवादी), सीपीआई (माले), कांग्रेस पार्टी और अब हम (लो०) ने नियोजित शिक्षकों के पक्ष में अपनी अपनी सहमति देते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से शिक्षकों की समस्या के समाधान कराने की भरोसा दिलाई हैं! मैं ऐसा समझता हूं कि शिक्षक को सम्मान देकर ही बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना की जा सकती है और इसी के रास्ते बिहार का समग्रता में विकास होगा। इस अवसर पर पटना प्रमंडलीय सचिव कुमार साहब, राज्य संयुक्त सचिव विनय मोहन एवं सीवान के शिक्षक नेता राजन तिवारी उपस्थित हैं!
यह भी पढ़े
Operation Eagle: सबसे बड़े एरियल रेस्क्यू मिशन पर आधारित होगी फिल्म, 3D में होने जा रही है रिलीज
RR vs LSG Live Score, IPL 2023: राजस्थान ने लखनऊ के खिलाफ जीता टॉस, लिया ये फैसला