Samsung ने मिड-रेंज ए-सीरीज़ में नए स्मार्टफोन के तौर पर Samsung Galaxy A24 को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी A24 ने वियतनाम में अपना ग्लोबल डेब्यू किया है। नया फोन मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। मिड-रेंज स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ एमोलेड डिस्प्ले है और यह 50 मेगापिक्सेल कैमरा सेटअप के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी A24 एक एलटीई-ओनली डिवाइस है जो 5000mAh बैटरी पैक के साथ आता है। हैंडसेट के अन्य खास फीचर्स में एक 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट शामिल है। आइए सैमसंग गैलेक्सी A24 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर करीब से नजर डालते हैं।
Samsung Galaxy A24 की कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी A24 दो कॉन्फिगरेशन – 6GB+128GB और 8GB+128GB में आता है। कंपनी ने अभी हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। सैमसंग गैलेक्सी A24 लिस्टिंग सैमसंग वियतनाम साइट पर लाइव है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह देश में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक डिवाइस की भारत और वैश्विक उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है।
थिएटर का मजा देंगे 50 इंच के ये 5 TV, मिलेगा 60W तक साउंड; लिस्ट में सबसे सस्ता ₹12599 का
Samsung Galaxy A24 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A24 में फुल एचडी प्लस (1080×2340 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और इन्फिनिटी यू नॉच के साथ 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले पैनल 1000 निट्स तक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। नए गैलेक्सी A24 में 2.2 गीगाहर्ट्ज पीक फ्रीक्वेंसी वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। सैमसंग ने यह नहीं बताया है कि फोन में किस प्रोसेसर का उपयोग किया जा रहा है। हालांकि, बेंचमार्क लिस्टिंग और पिछले लीक ने हिंट दिया था कि गैलेक्सी A24 मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर सै लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए, सैमसंग गैलेक्सी A24 में एक ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा है।
200MP कैमरे वाले चार सबसे सस्ते फोन, मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, लिस्ट में सैमसंग और मोटो भी
गैलेक्सी A24 5000mAh बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। सैमसंग ने डिवाइस की चार्जिंग कैपेबिलिटी का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, पिछले लीक के आधार पर, यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। सिक्योरिटी के लिए, फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है।
सैमसंग गैलेक्सी A24 चार कलर ऑप्शन- लाइम ग्रीन, वैम्पायर ब्लैक, सिल्वर मिरर और बरगंडी में आता है। इसका वजन 195 ग्राम और डाइमेंशन 162.1×77.6×8.3 एमएम है। डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, बीडौ और गैलीलियो शामिल हैं।