सी एस पी से हथियार के बल पर 46 हजार रुपया लुटा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा में अवस्थित ग्रामीण बैंक के सी एस पी से मंगलवार के दोपहर बाद
दो बदमाशो ने केंद्र में प्रवेश कर हथियार के बल पर संचालक से 46 हजार रुपया लूट कर हथियार लहराते भाग गए । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अपराधी एक बाइक पर सवार होकर सी एस पी पहुंचे थे । जहां हथियार के बल पर सी एस पी संचालक के छोटे भाई मुकुल कुमार को अपने कब्जे में ले लिया और 46
हजार रुपया लूट भाग गए । थानाध्यक्ष ने बताया संचालक के सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस
पहुंच घटना की जांच में जुटी है । उन्होंने बताया कि सी सी टी वी फुटेज के आधार पर बदमाशो की पहचान की जा रही है । उन्होंने बताया की बदमाशो के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है । बदमाश मोरा बाजार की ओर से सी एस पी पहुंचे तथा घटना को अंजाम देकर भगवानपुर की ओर भाग गए । मुकुल कुमार ने बताया कि जिस समय बदमाशो ने लूट
की घटना को अंजाम दिया उस समय उनके आलावा मात्र दो ग्राहक केंद्र में उपस्थित थे । उन्होंने बताया की घटना के एक दिन पूर्व दो अंजान लोग केंद्र पर तब पहुंचे थे । जब वह मोरा ग्रामीण बैंक से रुपया निकासी कर केंद्र पर कुछ समय पहुंचा था । जब उक्त दोनों लोग अंदर पहुंच कहा कि उनके पास कोटक बैंक का खाता है । उन्हें आधार कार्ड से पैसे लेने है । जिस पर केंद्र में पैसा नही होने की बात कह उन्हें लौटा दिया था । दूसरे दिन मंगलवार को फिर दोनो लोग
बाइक से केंद्र में पहुंच एक बार फिर से आधार कार्ड से पैसे लेने की बात कही । जब पैसे नही
होने बात कहा तो हथियार निकाल तान दिए और पैसे देने की धमकी देने लगे । डर से कैश काउंटर में 46 हजार रुपया था । जिसे डी दिया । उन्होंने बताया कि उन्हें शंका है कि दोनो बदमाश लूट की घटना से एक दिन पूर्व सोमवार से ही उनके केंद्र का रेंकिंग कर रहे थे । जिस स्थान पर केंद्र अवस्थित है ।
उसके अगल बगल में काफी लोगो का आवास है लेकिन दोपहर के बाद का समय होने के कारण सभी लोग गर्मी के कारण अपने अपने घरों में बंद थे । इस मामले में मुकुल कुमार के आवेदन पर दो अज्ञात बदमाशो के खिलाफ सोमवार को लूट की प्राथमिकी दर्ज की गई ।
इससे पूर्व ग्रामीण बैंक के सी एस पी सोंधानी से हथियार के बल पर बदमाशो ने 72 हजार रुपया , दो लैपटाप एवं एक मोबाइल लूट लिया था ।
यह भी पढ़े
परशुराम जयंती मनाने को लेकर ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने की बैठक
सिधवलिया की खबरें ः आग लगने से लाखों की संपति नष्ट
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार में पढ़ने का सुनहरा अवसर।