जाति आधारित गणना के दूसरे चरण की हुई शुरुआत, गणना किट का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
जाति आधारित गणना के दूसरे चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार से इस कार्य को मूर्त रूप देने का सिलसिला शुरू हो गया। गणना कार्य को सही रूप से करने के लिए प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के बीच गणना किट सामग्री का वितरण मंगलवार को किया गया।
किट वितरण प्रखंड कार्यालय परिसर में वरीय उपसमाहर्ता कमला कांत त्रिपाठी, बीडीओ मो आसिफ और नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में सीओ रविशंकर पांडेय की मौजूदगी में किया गया। सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों ने गणना प्रपत्र लेकर अपने-अपने क्षेत्र में निकल चुके हैं।
इस दौरान प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए वरीय उपसमाहर्ता कमला कांत त्रिपाठी ने कहा कि द्वितीय चरण की गणना सूक्ष्मता से करना है। यह भी देखना जरूरी है कि कोई परिवार छूटे नहीं और किन्ही का दोहरी प्रविष्टि नहीं हो। साथ ही 17 कॉलम के प्रपत्र को शुद्धता से भरना है। उसे मोबाइल एप में अपलोड भी करना है।
उन्होंने कहा कि परिवार की संख्या में जोड़ना और घटाना पर्यवेक्षक का कार्य है। वहीं नए परिवार को जोड़ने का कार्य चार्ज स्तर से होना है।
यह भी पढ़े
परशुराम जयंती मनाने को लेकर ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने की बैठक
सिधवलिया की खबरें ः आग लगने से लाखों की संपति नष्ट
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार में पढ़ने का सुनहरा अवसर।