युवा लेखकों के लिए वरदान है प्रधानमंत्री युवा योजना 2023,कैसे?

युवा लेखकों के लिए वरदान है प्रधानमंत्री युवा योजना 2023,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 के तहत आगामी 01 जून से 31 जुलाई 2023 तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से कुल 75 लेखकों का चयन किया जाएगा। और विजेताओं की घोषणा 15 अगस्त, 2023 को की जाएगी। इस योजना के तहत वह सभी आवेदक जो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, या सरकार द्वारा आरम्भ की गई योजना के तहत पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया को देखना चाहते है तो उन सभी को सम्बन्धित वेबसाइट पर जाकर युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 से जुड़ी अद्यतन सभी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

# प्रधानमंत्री युवा योजना 2023 देता है महत्वपूर्ण मौका

प्रधानमंत्री ने देश के सभी युवाओं के लिए प्रधानमंत्री युवा योजना को आरम्भ किया है। जिसके माध्यम से देश के सभी युवाओं को हुनर सिखाकर अच्छा रोजगार प्रदान किया जाएगा, जिससे देश में बेरोज़गारी को कम किया जा सके। केंद्र सरकार ने युवा प्रधानमंत्री योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बताया है- देश के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस योजना के तहत देश के युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु कुछ पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना का लाभ देश के सभी बेरोजगार युवा जैसे कि स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम/पीएचडी कार्यक्रम/डिप्लोमा/डिग्री के स्कूल छात्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र और ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छात्रगण उठा सकते हैं। चर्चा के मुताबिक, यह आयोजन 1 जून से 31 जुलाई, 2023 तक आयोजित किया जा सकता है। प्रधानमंत्री युवा योजना की अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.nbtindia.gov.in/ पर भी जा सकते हैं।

# प्रधानमंत्री युवा योजना 2023 के तहत ये होंगे मुख्य चरण

केंद्र सरकार द्वारा युवा प्रधानमंत्री योजना के तहत प्रतियोगिता का आयोजन 4 जून 2023 से 31 जुलाई 2023 तक होगा और इस प्रतियोगिता में 75 लेखकों का चयन होगा। इन सभी चिन्हित लेखकों को 3 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उन सभी पद में वृद्धि की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया दो चरणों में की जाएगी जो कुछ इस तरह है।

पहला चरण (प्रशिक्षण): नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 2 सप्ताह तक और प्रशिक्षण चिन्हित लेखकों के ऑनलाइन कार्यक्रम के पूरा होने के बाद दिया जाएगा, जो कि कई अन्य तरह की ऑनलाइन या ऑनसाइट राष्ट्रीय शिविरों के द्वारा होगा। केंद्र सरकार द्वारा युवा प्रधानमंत्री योजना की नोडल एजेंसी नेशनल बुक ट्रस्ट के माध्यम से दो सप्ताह तक सभी चिन्हित लेखकों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस योजना के तहत इन दो सप्ताहों में चिन्हित लेखकों को नेशनल बुक ट्रस्ट के पैनल के दो प्रख्यात लेखकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दूसरा चरण (पद वृद्धि): मेंटरशिप योजना के परिमाण के रूप में नेशनल बुक ट्रस्ट लेखकों के माध्यम से लिखी गई पुस्तक या फिर पुस्तकों की श्रृंखला प्रकाशित होगा। इस योजना के तहत लेखकों को कई तरह के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे कि साहित्य उत्सव, पुस्तक मेले, आभासी पुस्तक मेले, संस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम आदि के माध्यम से अपने ज्ञान का विस्तार करने का एवं कौशल विकास करने का अवसर दिए जाएंगे। मेंटरशिप प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद लेखकों को उनकी पुस्तक के सफल प्रकाशन के बाद 10% की रॉयल्टी मिलेगी।

इस योजना के तहत लेखकों के माध्यम से लिखी गई पुस्तक का कई अन्य तरह की भारतीय भाषाओं में अनुवाद होगा, ताकि भारत के कई राज्यों के बीच संस्कृति और साहित्य का आदान-प्रदान सुनिश्चित हो सके। मेंटरशिप के आखिर में हर एक लेखक को ₹50000 हर महीने और 6 महीने तक दिए जाएंगे और यह राशि मेंटरशिप योजना के तहत मिलेगी। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत मेंटरशिप के तहत, प्रकाशित पुस्तकों का पहला सेट 2 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा।

# ये है प्रधानमंत्री युवा योजना 2023 के तहत चयन की प्रक्रिया

वे सभी युवा लेखक जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें अखिल भारतीय प्रतियोगिता में हिस्सा प्राप्त करना होगा, क्योंकि उस आधार पर कुल 75 सर्वश्रेष्ठ लेखकों का चयन किया जाएगा। 1 जून से 31 जुलाई 2023 तक होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता का परिणाम 15 अगस्त 2023 को घोषित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता लेखकों को 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इन चयनित लेखकों को सरकार के पेशेवर और प्रतिष्ठित लेखकों और सलाहकारों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में युवा लेखकों को भूले-बिसरे वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों और भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय आंदोलनों के इतिहास की जानकारी दी जाएगी, जिसे वे बाद में अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने वाली पुस्तकों के रूप में लिखेंगे। इस अवधि के दौरान सभी चयनित लेखकों को 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। युवा प्रधानमंत्री योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) को दी गई है।

# युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 का उद्देश्य

इस योजना के पात्र लेखकों को चयन होने पर 6 माह तक 50000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में दिये जायेंगे।

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई युवा प्रधानमंत्री योजना के द्वारा युवा नवोदित लेखकों को भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के बारे में लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

इस योजना का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य भारतीय संस्कृति को प्रसिद्ध करने वाले लोगों और स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथा बनाना और उनसे प्रेरणा लेने के लिए भारतीय लेखकों को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के माध्यम से देश में पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा भारतीय और भारतीय लेखन को विश्व स्तर पर प्रदर्शित किया जा सकता है।

# युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 के ये होंगे लाभ

इस योजना के तहत चयनित लेखकों को 6 महीने के लिए 50,000 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं,

भारतीय लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों का प्रकाशन नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा पीएम योजना के माध्यम से किया जाएगा।

युवा प्रधानमंत्री योजना के तहत शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने का काम करेगा। इस योजना के तहत अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से 75 लेखकों का चयन किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से नवोदित लेखकों को अपने लेखन कौशल में सुधार के लिए प्रशिक्षण के रूप में सुनहरा अवसर दिया जाएगा।

# युवा-प्रधानमंत्री योजना 2023 के लिये ये है पात्रता मानदंड

इस योजना के तहत भारत का स्थायी निवासी युवा-नवोदित लेखक और लेखिकाएं ही आवेदन कर सकती हैं।

युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु अधिकतम 30 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।

# आवेदक के पास होना चाहिए यह महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर,

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए, क्योंकि इसे स्कैन करके फार्म के साथ अपलोड करना होता है।

# युवा-प्रधानमंत्री योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की यह है प्रक्रिया

यदि आप युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा। सबसे पहले आपको इनोवेट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां एक क्लिक पर ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको पीएम स्कीम ऑफ मेंटोरिंग यंग ऑथर्स के ब्लॉक में पार्टिसिपेट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज युवा प्रधानमंत्री योजना खुल जाएगा। ततपश्चात आपको इस पेज में क्लिक हियर टू सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको रजिस्टर नाउ के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक नया पेज युवा प्रधानमंत्री योजना खुल जाएगा। जहां पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ तथा जेंडर आदि को दर्ज कर देना है। इसके बाद आपको क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक कर देना है। इस तरह आप यहां पर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। फिर आपको अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड भर के सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको युवा प्रधानमंत्री योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी हुई सभी जानकारी को भर के सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है। ततपश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस तरह आप युवा प्रधानमंत्री योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!