ऐप पर पढ़ें
स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान कैमरे पर नजर आने के लिए लोग तमाम जतन करते हैं। कोई फैन अपना हुलिया अनोखा बना लेता है तो कई लोग प्लेकार्ड या पोस्टर पर दिलचस्प मैसेज लिखते हैं। हालांकि, कई बार अजीबोगरीब फरमाइशें भी देखने को मिलती हैं। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2023 के 24वें मुकबाले में भी देखने को मिला, जो 17 अप्रैल को आरसीबी और सीएसके के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हुआ। दअरसल, स्टेडियम में एक बच्चे के हाथ में विराट कोहली की बेटी वामिका को डेट पर ले जाने का पोस्टर था।
बच्चे ने जो प्लेकार्ड पकड़ा हुआ था, उस पर लिखा था, ”हाय विराट अंकल, क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं।” बच्चे की प्लेकार्ड के साथ जैसी ही फोटो वायरल हुई तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोगों ने बच्चे के मां-बाप को जमकर आड़े हाथ लिया है। लोगों ने कहा कि ऐसी हरकत सिर्फ अटेंशन के लिए जा रही, जो निंदनीय है। एक यूजर ने लिखा, ”यहां पेरेंटिंग में कुछ गड़बड़ है। पता नहीं लोगों को यह क्यूट क्यों लग रहा है।” दूसरे यूजर कमेंट किया, ”फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, ”आपके पिताजी को शायद 2 मिनट की अटेंशन मिल जाए। लेकिन यह कई सारे एंगल से गलत है। बिलकुल भी फनी नहीं है। गलत पेरेंटिंग।”
आरसीबी और सीएसके मैच की बात करें तो धोनी ब्रिगेड ने 8 रन से जीत हासिल की। यह मैच हाई स्कोरिंग रहा। डेवोन कॉनवे (83), शिवम दुबे (52) और अजिंक्य रहाणे (37) की शानदार पारियों की बदौलत सीएसके ने 226/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाने के बाद 218 रन बना पाई। आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सेल (76) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (62) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वहीं, कोहली 4 गेंदों में केवल 6 रन जुटा पाए।