IPL 2023 Points Table Updated standings

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला बुधवार रात राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया। इस मैच को 10 रन से केएल राहुल की टीम ने अपने नाम किया। हालांकि इस जीत के बाद भी एलएसजी आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल नहीं कर पाई। राजस्थान पर जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ के 6 मैचों में 8 अंक हो गए हैं और वह दूसरे पायदान पर ही है, वहीं 6 में से 2 मैच हारकर राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है। दोनों टीमों के पास समान 8-8 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से संजू सैमसन की टीम टॉप पर है।

दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, आईपीएल 2023 से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

बता दें, राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट इस हार के बाद भी +1.043 का है, वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स का +0.709 का है। राजस्थान को इस मुकाबले से पहले सिर्फ पंजाब किंग्स ने मात दी थी। बता दें, टॉप-4 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के अलावा गत चैंपियन गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स है, जिनके खाते में 6-6 अंक है।

विराट अंकल वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं? बच्चे के सवाल पर मचा बवाल, लोग बोले- फेमस होने के लिए कुछ भी

IPL 2023 Points Table:














टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टप्वॉइंट्सनेट रन रेट
RR642008+1.043
LSG642008+0.709
CSK532006+0.265
GT532006+0.192
PBKS532006-0.109
MI532006-0.164
KKR523004+0.320
RCB523004-0.318
SRH523004-0.798
DC505000-1.488

कैसा रहा राजस्थान बनाम लखनऊ मुकाबला?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। एलएसजी के लिए काइल मेयर्स ने अर्धशतक जड़ा और टीम को 154 के स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान कप्तान केएल राहुल ने भी पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी करते हुए 39 रन जोड़े। आरआर के लिए अश्विन ने 2 विकेट चटकाए।

केएल राहुल ने ठोका 103 मीटर का झन्नाटेदार सिक्स, अथिया शेट्टी की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, देखें VIDEO

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने शानदार शुरुआते देते हुए पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मगर यशस्वी के 44 के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन रन आउट हो गए और फिर बटलर के विकेट का भी पतन हुआ। इन तीन बड़े झटकों से आरआर की टीम उभर नहीं पाई। निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान 6 विकेट के नुकसान पर 144 ही रन बना सकी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!