ऐप पर पढ़ें
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हाल ही में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का लाइव कमेंट्री के दौरान अपमान किया है। वायरल ट्वीट्स की मानें तो इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने राहुल की बैटिंग को बोरिंग बताया है। बुधवार रात आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को लखनऊ ने 10 रनों से जीता, मगर केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी के चलते मैच के दौरान खूब निंदा हुई।
ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसिस के लिए खतरा बने जोस बटलर, युजवेंद्र चहल के हाथों से फिसली पर्पल कैप
ट्विटर पर केविन पीटरसन का कमेंट बताकर वायरल किया जा रहा है कि आरआर बनाम एलएसजी मैच के दौरान उन्होंने केएल राहुल की बैटिंग को बोरिंग बताया था। लाइव कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा था कि ‘केएल राहुल को पावरप्ले में बल्लेबाजी करते देखना, यह मैंने अब तक का सबसे बोरिंग काम किया है।’
बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए केएल राहुल ने काइल मेयर्स के साथ पारी का आगाज किया था। राहुल ने ट्रेंट बोल्ड के पहले ओवर में एक भी रन नहीं बनाया था और यह एक मेडन ओवर था। टी20 क्रिकेट में पहला ओवर मेडन जाना एक बड़ी बात होती है।
VIDEO: केएल राहुल ने दिया अपनी चोट पर अपडेट, कहा ‘बतौर कप्तान मैंने गलती की होगी तभी…’
इसके अलावा पावरप्ले में राहुल के बल्ले से 19 गेंदों पर 19 ही रन निकले थे जिस वजह से टीम पहले 6 ओवर में 37 ही रन बटोर पाई थी। राहुल के इस मैच में 32 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए।
हालांकि मैच के बाद केएल राहुल ने साफ किया कि यह पिच 180 वाली नहीं बल्कि 160 वाली थी और पिच पर उछाल कम था जिस वजह से बल्लेबाज को संभलकर खेलने की जरूरत थी।
VIDEO: जोस बटलर का बड़ा कारनामा, मैदान के बाहर गेंद मारकर इस सूची में जोड़ा अपना नाम
राहुल ने कहा था ’10 ओवर के बाद मुझे और काइल को मैसेज मिला था कि इस ट्रैक पर 160 रन का टोटल अच्छा होगा। उनके पास कुछ अच्छे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने परिस्थितियों का फायदा उठाया। हम 10 रन कम बना पाए लेकिन गेंद से भरपाई कर ली। कोई ओस नहीं थी इसलिए इसे दोनों टीमों के लिए उचित बना दिया। हमने कल यहां मैच खेला और देखा कि 180 एक पार स्कोर होगा, लेकिन बोल्ट के पहले ओवर के बाद मैंने और काइल ने बातचीत की और महसूस किया कि यह 180 विकेट नहीं है। गेंद थोड़ी नीची रह रही थी इसलिए हमने पावरप्ले में खुद को समय दिया। हो सकता है कि अगर हम थोड़ा और बेहतर खेलते तो हमें 170 रन भी मिल जाते।’