बिहार में IAS-IPS का तबादला : सरकार ने 2 आईपीएस का किया तबादला तो 4 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार
19 DSP का हुआ तबादला
श्रीनारद मीडिया‚ स्टेट डेस्क ः
4आईपीएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, वहीं 2 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिन चार आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार दी गयी है, उनमें शामिल है
1. प्रमोद कुमार मंडल समादेष्टा बिहार पुलिस मार्च को अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा अश्व रोहित विशेष सतत पुलिस आरा का दिया गया है.
2. राजेंद्र कुमार भील को अपर निदेशक सहायक राज्य अग्निशामक पदाधिकारी बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
3.राकेश कुमार को अपर निदेशक सहायक राज्य अग्निशामक पदाधिकारी बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
4. किरण कुमार गोरख यादव को अतिरिक्त प्रभार विशेष सशस्त्र पुलिस बल बगहा दिया गया है.
वहीं दो आईएएस अधिकारियों का सरकार ने तबादला कर दिया है। जिनमें शामिल है
1.पंकज कुमार को अगले आदेश तक निदेशक प्राथमिक शिक्षा बनाया गया है.
2. श्री कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा के पद पर पदस्थापित किया गया है.
इसके साथ ही बिहार के 19 डीएसपी का सरकार ने तबादला कर दिया है। जिन डीएसपी का तबादला किया गया है उनमें शामिल है।
1.नूर उल हक को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था पटना बनाया गया है.
2.सुशील कुमार को पुलिस उपाधीक्षक सचिवालय बनाया गया है
3.अख्तर अंसारी को एसडीपीओ डुमराव बक्सर बनाया गया है
4.खुर्शीद आलम को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था गया बनाया गया है.
5.संतोष कुमार को एसडीपीओ सदर छपरा बनाया गया है
6.खुश रूम सिराज को एसडीपीओ फारबिसगंज अररिया बनाया गया है
7. धीरेंद्र कुमार को एसडीपीओ रक्सौल बनाया गया है
8. पुष्कर कुमार को एसडीपीओ पूर्णिया बनाया गया है
9.रामपुकार सिंह को एसडीपीओ अररिया बनाया गया है
10. रविशंकर प्रसाद को एसडीपीओ पटोरी बनाया गया है
11. शिव शंकर कुमार को एसडीपीओ भभुआ बनाया गया है
12. कुमार वैभव को एसडीपीओ वजीरगंज बनाया गया है
13.अरविंद कुमार सिन्हा को एक दूसरे शेखपुरा बनाया गया है
14. फिरोज आलम को एसडीपीओ सदर सीवान बनाया गया है
15. अशोक कुमार को एसडीपीओ मोतिहारी से करना बनाया गया है
16. राजेश कुमार को एसडीपीओ झाझा बनाया गया है
17.गुलाब कुमार को एसडीपीओ बनमनखी बनाया गया है
18. राजू रंजन को एसडीपीओ. निर्मली बनाया गया है
यह भी पढ़े
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की सक्सेस पर सुभाष घई तोड़ी चुप्पी कहा, सलमान खान ने कड़ी मेहनत से…
PBKS vs RCB LIVE Score, IPL 2023: बैंगलोर की पारी का हुआ आगाज, क्रीज पर कोहली और डुप्लेसी