रघुनाथपुर से चार धाम की यात्रा पर 25 श्रद्धालु हुए रवाना.
12 दिनों के यात्रा में केदारनाथ,बद्रीनाथ,यमुनोत्री व गंगोत्री का करेंगे दर्शन
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार से चार धाम की यात्रा पर कुल 25 श्रद्धालु गुरुवार की दोपहर को रवाना हो गए.12 दिनों के यात्रा में 20 अप्रैल को घर से निकले श्रद्धालु 22 अप्रैल को यमुनोत्री (चार धाम के पहले पड़ाव) में रहेंगे।यमुनोत्री के बारे में संक्षिप्त जानकारी यह है कि गढ़वाल हिमालय की पश्चिम दिशा में उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री चार धाम यात्रा का पहला पड़ाव है। यमुना पावन नदी का स्रोत कालिंदी पर्वत है।
तीर्थ स्थल से एक कि. मी. दूर यह स्थल 4421 मी. ऊँचाई पर स्थित है। दुर्गम चढ़ाई होने के कारण श्रद्धालू इस उद्गम स्थल को देखने से वंचित रह जाते हैं। यमुनोत्री का मुख्य मंदिर यमुना देवी को समर्पित है। पानी के मुख्य स्रोतों में से एक सूर्यकुण्ड है जो गरम पानी का स्रोत है।
24 अप्रैल को गंगोत्री में सभी श्रद्धालु भागीरथी नदी के बर्फीले पानी से स्नान करने पर सभी पाप धुल जाते है.ऐसी मान्यता है।
26 अप्रैल को बद्रीनाथ एवं 28 अप्रैल को केदारनाथ का दर्शन करेंगे।
चार धाम की यात्रा में राजपुर मुखिया विमलेश प्रसाद,टीपूलाल,दिलीप मद्देशिया, नीलांबर भगत उर्फ वर्मा जी,अक्षयबर प्रसाद,बिनोद बर्णवाल,उमादत्त पाण्डेय,सुबेन कुमार इत्यादि शामिल है
यह भी पढ़े
बिहार में IAS-IPS का तबादला : सरकार ने 2 आईपीएस का किया तबादला तो 4 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की सक्सेस पर सुभाष घई तोड़ी चुप्पी कहा, सलमान खान ने कड़ी मेहनत से…
PBKS vs RCB LIVE Score, IPL 2023: बैंगलोर की पारी का हुआ आगाज, क्रीज पर कोहली और डुप्लेसी