डीएम ने प्रखंड अधिकारियों के साथ बैठक कर किया बिंदुवार सभी योजनाओं की समीक्षा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
नव पदस्थापित जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहली बार भगवानपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। अपने टूर प्रोग्राम के तहत पहुंचे डीएम ने बीडीओ डॉ. कुंदन के कार्यालय कक्ष में प्रखंड के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने सीएम के जनता दरबार के मामलों के बारे में संबंधित कर्मियों से पूछताछ कर इसकी अद्यतन जानकारी ली। लोक शिकायत, सचिवालय से प्राप्त परिवाद, लोकसभा एवं विधानसभा में उठाए गए मुद्दों के बारे में संबंधित कर्मी से पूछताछ की। इसके साथ हीं उन्होंने सात निश्चय योजना, नलजल व अन्य सभी योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की। जाति आधारित गणना के कामों की भी समीक्षा की । इसके बाद अंचल कार्यालय के संचिकाओ का भी अवलोकन किया ।
दाखिल खारिज , जाति , निवास , आय प्रमाण पत्र , आर टी पी एस कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया । दी एम ने अपने लगभग दो घंटा से अधिक कार्यक्रम के तहत सीओ कक्ष एवं कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, प्रमुख कक्ष, बीपीआरओ कक्ष, मनरेगा भवन, जर्जर हुए स्टाफ क्वार्टर्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने सीएचसी के रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, एएनएम कक्ष, प्रसव कक्ष, ओटी, पेशेंट वार्ड का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सफाई पर विशेष बल दिया ।
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यालय के जर्जर व्यवस्था को ठीक करने का भी निर्देश दिया । जिलाधिकारी के आगमन की खबर से सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ था । सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सभी संचिकाओ को ठीक करने में जुटे हुए थे । उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार सिंह से पूछा की कम संख्या में पदस्थापित ए एन एम से कैसे लेते है 24 घंटा प्रसव कराने का काम ।
डॉ सिंह ने रोस्टर ड्यूटी के तहत काम लेने की बात बताई । मौके पर एडीएम जावेद अख्तर, एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ डॉ. कुंदन, सीओ रणधीर कुमार, बीपीआरओ प्रवीण भास्कर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
मोरा बाजार में रंगदारी मांगने तथा गाली गलौज के मामले में पिता पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा बाजार पर बुधवार को संध्या में बाजार में कुछ लोगो द्वारा रंगदारी नही मिलने से हंगामा करने से बाजार में उत्पन्न हुई अराजकता की स्थिति पर व्यवसायी शैलेश सिंह के आवेदन पर मोरा निवासी शंभू सिंह तथा राहुल सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने , हंगामा कने तथा बाजार में उत्पात मचाने का प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की बुधवार को शैलेश सिंह के आवेदन के आधार पर पिता पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
बिहार में IAS-IPS का तबादला : सरकार ने 2 आईपीएस का किया तबादला तो 4 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की सक्सेस पर सुभाष घई तोड़ी चुप्पी कहा, सलमान खान ने कड़ी मेहनत से…
PBKS vs RCB LIVE Score, IPL 2023: बैंगलोर की पारी का हुआ आगाज, क्रीज पर कोहली और डुप्लेसी