चंपारण की धरती से निकला अनोखा दानवीर

चंपारण की धरती से निकला अनोखा दानवीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ स्टेट डेस्कः

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत रामजीदूबे गांव निवासी तबरेज आलम ने 1.23 लाख रुपए की दान दिया,तबरेज़ ने बताया कि उसने शेयर बाजार में लगभग 5 लाख रुपये का निवेश किया था.जो एक सप्ताह में 1.23 लाख रुपए कमाया, उन्होंने कहा कि अब अपने पूरे लाभ को गरीब छात्रों सहित समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के बीच बांटने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों की मदद करना चाहता हूं जो हमारे समाज में पीड़ित हैं. हालांकि यह एक छोटा सा योगदान है लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं।

तबरेज़ आलम ढाका के रामजीदूबे टोला निवासी सनाउल्लाह अंसारी एवं जैबुन नेशा के सबसे छोटे पुत्र है जो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर (जम्मू एन्ड काश्मीर) के 8वें सेमेस्टर के छात्र है,इसके पूर्व में तबरेज़ आलम डीजिटल पैमेंट में बग ढूढ़ निकला था, जिसके लिए mobikwik डिजिटल payment कंपनी ने एक लाख रुपये का ईनाम कैस प्राइज भी दे चुका हैǃ

अब गरीबो को मदद करने के लिए डिजिटल दुनिया के मार्केट शेयर बाजार में 5 लाख रुपया निवेश किया और पिछले एक सप्ताह के दौरान 1.23 लाख का मुनाफा कमाया और पूरी राशि समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के बीच दान करने का फैसला किया है.इसको लेकर निदेशक एनआईटी( श्रीनगर) प्रो.राकेश सहगल ने नेक पहल के लिए तबरेज़ आलम की सराहना की और कहा कि दान उन व्यक्तियों और समुदायो को आवश्यक सहायता प्रदान कर सकता है जो ग़रीबी, बीमारी या अन्य चुनौतियों से जूझ रहे हैǃ

 

प्रो. शहगल ने कहा कि दान देकर, व्यक्ति दुसरो को उदारता और करुणा की संस्कृति बनाने और योगदान देने के लिए प्रेरित कर सकते है,संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. सैयद कैसर बुख़ारी ने कहा कि दुनियां में सकारात्मक बदलाव लाने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए दान एक शक्तिशाली उपकरण है,दूसरों को देकर हम उनके जीवन मे बदलाव ला सकते है और सभी के लिए बेहतर भविष्य बनाने में योगदान दे सकते है,

तबरेज़ की ऐसी साहसिक पहल को लेकर बिहार गौरवान्वित हुआ है,खुशी की लहर है,बिहार सरकार के मंत्री डॉ शमीम आलम,नवनिर्वाचित एमएलसी असफाक अहमद ,ढाका विधायक पवन जायसवाल, रंगकर्मी सिकंदर-ए-आज़म,रमेश सिंह,डॉ अब्दुल हई,राधा पटेल,राजकुमार सिंह,बच्चू आलम, सहित अन्य बुद्विजीवी लोगो ने नेक कार्य के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़े

vivo pad 2 launched with big display upto 12gb ram fast charging and more check price – Tech news hindi

फिर दिखा सांसद कंट्रोल रूम की अहमियत, मदारपुर अगलगी की घटना में त्वरित कार्रवाई

मशरक में कलश स्थापना के साथ अखंड अष्टयाम प्रारंभ

चयनित प्रखंड में विशेष रूप से संचालित वीएचएसएनडी सत्र पर दी जाने वाली सुविधाओं का लिया गया जायज़ा 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!