सेना के ट्रक में आग लगने से 5 जवान शहीद
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को भारतीय सेना के ट्रक में आग लगने से 5 जवानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लग गई थी।घटना में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवानों की मृत्यु हुई है, एक जवान घायल है।
इसमें कहा गया कि सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ था। सेना की तरफ से कहा गया है कि बेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के वाहन पर भारी बारिश और कम विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। ऐसी आशंका जताई गई है कि आतंकवादियों की ओर से ग्रेनेड फेंकने के कारण वाहन में आग लग गई।
समें सेना के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया कि सेना की आरआर का वाहन बिंबर गली से पुंछ की तरफ जा रहा था। तीन बजे के करीब इलाके में उस पर आतंकी हमला हुआ। तेज बारिश का फायदा उठाकर आतंकियों ने इस वाहन पर फायरिंग की। उसके बाद ग्रेनेड भी फेंके गए। इससे जवानों को संभालने का मौका नहीं मिला। इससे वाहन में आग लग गई और वाहन में मौजूद छह जवान चपेट में आ गए। इसमें पांच मौके पर ही शहीद हो गए। एक घायल को इलाज के लिए राजौरी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात थे सैनिक
बता दें कि मृतक पांचों सैनिक राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे। बयान में कहा गया है कि अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है और आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।
मनोज पांडे ने राजनाथ सिंह को दी जानकारी
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकवादी हमले में पांच सैनिकों की मौत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवान जमीनी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उचित कार्रवाई कर रहे हैं।
रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर शोक जताया
इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई त्रासदी से दुखी हूं। उन्होंने कहा कि यहां एक ट्रक में आग लगी, जिसके बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
- यह भी पढ़े…………….
- चंपारण की धरती से निकला अनोखा दानवीर
- फिर दिखा सांसद कंट्रोल रूम की अहमियत, मदारपुर अगलगी की घटना में त्वरित कार्रवाई
- डीएम ने प्रखंड अधिकारियों के साथ बैठक कर किया बिंदुवार सभी योजनाओं की समीक्षा