ऐप पर पढ़ें
IPL 2023 Orange Cap and Puple Cap: आईपीएल 2023 के दो बड़े मुकाबले गुरुवार को खेले गए। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स से हुआ, वहीं शाम वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भिड़ी। इन दो मुकाबलों के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की सूची में काफी बदलाव देखने को मिले, हालांकि दिन के अंत में दोनों कैप आरसीबी के खिलाड़ियों के सिर ही सजी रही। आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कब्जा जमाया हुआ है, वहीं पंजाब के खिलाफ तेज तर्रार गेंदबाजी कर मोहम्मद सिराज ने पर्पल कैप अपने नाम की है।
20वें ओवर में ये कारनामा कर आंद्रे रसेल ने की युवराज सिंह की बराबरी, धोनी को पछाड़ पाना अभी भी मुश्किल
सबसे पहले बात करते हैं ऑरेंज कैप की रसे में शामिल टॉप 5 बल्लेबाजों की। इस सूची में फाफ डुप्लेसी 343 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। डु प्लेसी के अलावा कोई भी बल्लेबाज अभी तक टूर्नामेंट में 300 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। वहीं इस सूची के टॉप-5 में उनके अलावा डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, जोस बटलर और वेंकटेश अय्यर हैं। अय्यर के पास दिल्ली के खिलाफ रन बनाकर इस सूची में अपने आप को प्रमोट करने का शानदार मौका था, मगर वह चूक गए। डीसी के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए।
आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाज
फाफ डुप्लेसी- 343
डेविड वॉर्नर- 285
विराट कोहली- 279
जोस बटलर- 244
वेंकटेश अय्यर- 234
IPL 2023 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने गिरते-पड़ते खोला प्वाइंट्स टेबल में खाता, आरसीबी ने लगाई इतने पायदान की छलांग
बात पर्पल कैप की करें तो, पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर मोहम्मद सिराज ने यह कैप मार्क वुड से छीन ली है। पीबीकेएस के खिलाफ आरसीबी के इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 21 रन खर्च कर चार विकेट झटके। इन सभी सफलताओं के साथ वह पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की सूची में 12 विकेट के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। उनके पीछे मार्क वुड, युजवेंद्र चहल, राशिद खान और मोहम्मद शमी जैसे मंझे हुए गेंदबाज हैं।
आईपीएल 2023 पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 12
मार्क वुड- 11
युजवेंद्र चहल- 11
राशिद खान- 11
मोहम्मद शमी- 10