samsung galaxy m14 5g with 6000mah battery to go on sale today on amazon – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बढ़ाया है और अब तक टॉप पोजीशन पर रही Xiaomi को कड़ी टक्कर दे रही है। सैमसंग एक के बाद एक बजट और मिडरेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है और पिछले हफ्ते मार्केट में आए Galaxy M14 की आज पहली सेल है। इस स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स और 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा। 

नए Samsung Galaxy M14 5G की सेल आज दोपहर 12 बजे से शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर होगी, जिसमें इसे चुनिंदा डिस्काउंट्स के साथ खरीदा जा सकेगा। ग्राहक यह फोन सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद पाएंगे। अमेजन पर इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जहां Galaxy M14 5G Quiz खेलने वालों को सही जवाब देने पर 5,000 रुपये कीमत वाला अमेजन पे कूपन जीतने का मौका दिया जा रहा है। फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी बैटरी लाइफ है।

Samsung का 50MP ट्रिपल कैमरा और AMOLED डिस्प्ले वाला फोन, कीमत 20,000 रुपये से कम

इतनी रखी गई है Galaxy M14 5G की कीमत

Samsung Galaxy M14 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को सेल के दौरान 13,490 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। वहीं, दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 14,990 रुपये में मिलेगा। बता दें, यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है जिसमें बाद में बदलाव किए जा सकते हैं। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस- सिल्वर, बेरी ब्लू और स्मोकी टील में खरीदा जा सकेगा। 

ऐसे हैं Galaxy M14 5G के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग की M-सीरीज के नए स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम मिलती है और डेडिकेटेड स्लॉट की मदद से इसका स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 13 पर आधारित OneUI Core 5.1 सॉफ्टवेयर स्किन के साथ आता है। 

बेस्ट बैटरी वाले टॉप-5 स्मार्टफोन्स, सबकी कीमत 15 हजार रुपये से कम; देखें लिस्ट

Galaxy M14 5G के रियर पैनल पर वर्टिकल सेटअप में 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस फोन में 13MP फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है। स्मार्टफोन की बड़ी 6000mAh क्षमता वाली बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इस बैटरी के साथ दो दिन तक का बैकअप मिल सकता है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!