YouTuber buys 15 years old original iPhone for 32 lakhs rupees here is the unboxing video – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन मार्केट को पूरी तरह बदलने का काम ऐपल ने अपने पहले iPhone लॉन्च के साथ किया था, जब कंपनी फाउंडर स्टीव जॉब्स ने जून, 2007 में ओरिजनल iPhone 1 पेश किया था। 15 साल बार ओरिजनल आईफोन मिलना आसान नहीं है लेकिन लोकप्रिय यूट्यूबर मार्कस ब्राउनली ने पहले iPhone को अनबॉक्सिंग के लिए खरीदा है। उस वक्त करीब 41,000 रुपये कीमत पर लॉन्च हुए ओरिजनल आईफोन के लिए मार्कस ने करीब 32 लाख रुपये का भुगतान किया। 

पहला आईफोन लॉन्च करते हुए ऐपल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने इसे ‘एक आईपॉड, एक फोन और एक इंटरनेट कम्युनिकेटर’ कहा था। मॉडर्न स्मार्टफोन डिजाइन की नींव रखने वाले इस क्रांतिकारी डिवाइस के ओरिजनल यूनिट को टेक रिव्यूअर और यूट्यूबर MKBHD ने एक नीलामी में 40,000 डॉलर (करीब 32 लाख रुपये) की बोली लगाकर खरीदा। उन्होंने एक वीडियो के लिए इस डिवाइस की अनबॉक्सिंग की, जिससे जाहिर तौर पर इसकी वैल्यू पहले के मुकाबले कम हो गई है। 

iPhone से ज्यादा बिक रहे हैं इस कंपनी के स्मार्टफोन, पहली बार खतरे में ऐपल की पोजीशन

बॉक्स के अंदर छोटी स्क्रीन वाला सिल्वर आईफोन

यूट्यूबर ने वीडियो की शुरुआत यह बताते हुए की कि आईफोन की वैल्यू बॉक्स में बंद करने और इसे ओपेन ना किए जाने पर कहीं ज्यादा है क्योंकि ओरिजनल बॉक्स में रखा अनछुआ ओरिजनल आईफोन मिलना दुर्लभ है। ओरिजनल आईफोन का बॉक्स प्लास्टिक रैप में लिपटा नजर आ रहा है, जिसे अब पैकेजिंग से हटा दिया गया है क्योंकि ऐपल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली पैकेजिंग बंद कर चुकी है। बॉक्स के अंदर सिल्वर बॉडी और छोटी स्क्रीन वाला ओरिजनल आईफोन देखने को मिला। 

इयरफोन्स, चार्जर और क्लीनिंग क्लोथ देती थी ऐपल

ऐपल आईफोन के बॉक्स में अब इयरफोन्स और चार्जिंग एडॉप्टर जैसे एक्सेसरीज नहीं मिलते लेकिन ओरिजनल आईफोन के साथ पैकेज में काले रंग का माइक्रोफाइबर क्लोथ मिलता था। साथ ही स्टिकर्स, मैन्युअल और वायर्ड इयरफोन्स भी बॉक्स में देखने को मिले। बॉक्स में बड़ा सा 30 पिन चार्जिंग केबल भी दिया गया था, जो उन दिनों ऐपल डिवाइसेज चार्ज करने के लिए इस्तेमाल होता था। पैकेज में चार्जिंग डॉक भी शामिल था। MKBHD को फोन का AT&T वेरियंट मिला, जिसके सिम स्लॉट में बड़ा सा SIM कार्ड भी पहले से लगा हुआ था। 

iPhone 14 Plus मॉडल पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, 39 हजार रुपये तक सस्ते में खरीदने का मौका

आईफोन का वॉलपेपर तक नहीं बदल सकते थे यूजर्स

वीडियो में MKBHD ने बताया कि ओरिजनल आईफोन ऐपल स्टोर के जरिए नहीं बेचा गया था और यूजर्स को इसका वॉलपेपर तक बदलने का विकल्प नहीं मिलता था। हालांकि, इसमें हेडफोन जैक दिया गया था, जिसे ऐपल ने iPhone 7 सीरीज और इसके बाद वाले मॉडल्स से हटा दिया। इस डिवाइस की कीमत 2007 में 499 डॉलर या करीब 41,000 रुपये रखी गई थी। यूट्यूब ने इसे सेटअप करने की कोशिश की लेकिन यह आसान नहीं था क्योंकि इसके लिए पहले iTunes सेटअप करना पड़ता है, जिस सॉफ्टवेयर को ऐपल साल 2019 में बंद कर चुकी है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!