आरा: बीच सड़क मुखिया ने आवास सहायक की लाठी से किया जमकर पिटाई, वजह जान रह जाएंगे हैरान
श्रीनारद मीडिया‚ स्टेट डेस्कः
बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर में मुखिया द्वारा आवास सहायक की जम कर पिटाई करने का मामला सामने आ रहा है. आपको बता दे कि आवास योजना में अधिकारी के द्वारा घूस लेने की घटना आए दिन सामने आते रहती है, इसी कड़ी में आज जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास सहायक पर रिश्वत के लेनदेन और कमीशन का आरोप लगाकर पंचायत के मुखिया ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा रहा है कि मुखिया द्वारा आवास योजना के लाभुकों से 20 हजार रुपए घूस लेने की बात कहते हुए आवास सहायक को लाठी से पिटाई की जा रही है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि राष्ट्रीय पुलिस मॉनिटर नहीं करता है. वही इस मारपीट की घटना में चोटिल आवास सहायक बड़हरा प्रखंड के छपरापर गांव निवासी जय प्रकाश प्रसाद का पुत्र अजय कुमार प्रसाद है. बताया जा रहा है कि आवास सहायक पंचायत में आवास दिवस के अवसर पर कार्यक्रम करने गए थे. वही पीड़ित आवास सहायक द्वारा घटना को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस आवेदन लेकर एफ आई आर दर्ज करने सहित आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
शिकायत के बाद भी आवास सहायक ले रहा था रिश्वत
इधर, पंचायत के मुखिया विजय शंकर चौबे उर्फ टून्ना चौबे ने बताया कि आवास सहायक द्वारा लाभुकों से 20 हजार रुपये की मांग किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि पूर्व में इसकी शिकायत बीडीओ से भी कि गई थी. लेकिन फिर भी आवास सहायक द्वारा लाभुकों से रिश्वत मांगा जा रहा था. घटना पर बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नही है. उन्होंने बताया कि ऐसे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े
Has Arjun Tendulkar ever gotten you out Sachin Tendulkar replied IPL 2023
क्या बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में सुधार होगा?
क्या राजनीति में अपराधियों को शरण देने चाहिए?
भारत-UAE खाद्य सुरक्षा: वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिये प्रमुख चुनौतियाँ क्या है?
पेंशन पाने लगें तो देश के शेष 139 करोड़ लोगों के लिए क्या बचेगा?