प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल सारण एमएलसी से मिला
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि शिष्टमंडल संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू’ के नेतृत्व में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार विजयी हुए प्रो (डा)वीरेंद्र नारायण यादवजी से सूबे के नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने की मांग हेतु मुख्यमंत्री को प्रेषित निवेदन पत्र देकर सूबे के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से नई शिक्षक नियमावली में संशोधन के लिए मिला।
ज्ञातव्य हो कि बिहार राज्य अध्यापक नियमावली 2023 में विहित प्रावधानों के तहत भविष्य में आयोग द्वारा नियुक्त अध्यापकों को ही राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने की बात कहीं गई है और पूर्व के विभिन्न नियुक्त प्राधिकार द्वारा नियुक्त एवं कार्यरत नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करने हेतु आयोग द्वारा आहुत परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त रखी गई है जो न्यायोचित नहीं है।
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी की महागठबंधन की सरकार ने अपने चुनावी संकल्प प्रण पत्र में सरकार बनते ही बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा ,समान काम का समान वेतन,ऐच्छिक स्थानांतरण,पुरानी पेंशन सहित अन्य कई मुद्दे को लागू करने की बात की थी जो हाल के दिनों में बिहार के नियोजित शिक्षक ठगा व छला हुआ महसूस कर रहे है जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।
प्रतिनिधि शिष्टमंडल में बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू’,सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव,जिला सचिव मंजीत कुमार तिवारी,संघ के विधि सलाहकार अभिषेक रंजन,शिक्षक नेता प्रखंड इकाई मांझी के अध्यक्ष अजय यादव,के अलावा संघ के कई शिक्षक सदस्यगण शामिल रहे।
यह भी पढ़े
आरा: बीच सड़क मुखिया ने आवास सहायक की लाठी से किया जमकर पिटाई, वजह जान रह जाएंगे हैरान
बिहार के 12 जिलों में हो सकती है बारिश
Has Arjun Tendulkar ever gotten you out Sachin Tendulkar replied IPL 2023
क्या बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में सुधार होगा?
क्या राजनीति में अपराधियों को शरण देने चाहिए?
भारत-UAE खाद्य सुरक्षा: वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिये प्रमुख चुनौतियाँ क्या है?
पेंशन पाने लगें तो देश के शेष 139 करोड़ लोगों के लिए क्या बचेगा?