सीवान शहर के सभी महावीरी विद्यालयों में नवीन प्रबंधकारणी समिति गठित

सीवान शहर के सभी महावीरी विद्यालयों में नवीन प्रबंधकारणी समिति गठित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

# प्राचार्य डॉ रीता कुमारी महावीरी विजयहाता की अध्यक्ष बनीं।
# डॉ शरद चौधरी संभालेंगे महावीरी बरहन गोपाल का अध्यक्ष पद ।
# नगर परिषद की पूर्व सभापति अनुराधा गुप्ता को बरहन गोपाल विद्यालय का बनाया गया सह सचिव

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान विद्या भारती की उत्तर बिहार प्रांतीय इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार द्वारा सिवान नगर में संचालित किए जाने वाले पांचों विद्या भारती विद्यालयों की प्रबंधकारणी समितियों का पुनर्गठन गुरूवार देर संध्या किया गया। महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के परिसर में गुरूवार को आयोजित पांचों विद्यालयों के प्रबंधकारणी समिति से जुड़े सभी सदस्यों की एक विशेष बैठक में लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने पांच विद्यालयों के नवीन प्रबंधकारणी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नामों की घोषणा की। इन समितियों का कार्यकाल आगामी दो वर्षों की होगी।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डाॅक्टर विनय कुमार सिंह, संघ के सारण विभाग कार्यवाह प्रभात रंजन, लोक शिक्षा समिति के सिवान विभाग के संरक्षक प्रोफेसर रविन्द्र पाठक, लोक शिक्षा समिति के प्रांत प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार सहित पांचों विद्यालयों के प्रबंधकारणी समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व प्रधानाचार्यो की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।

विद्या भारती विद्यालयों के सिवान विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने बताया कि महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता विद्यालय की नवीन प्रबंधकारणी समिति में नंदलाल खादरिया व अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल को संरक्षक, विद्या भवन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रीता कुमारी को अध्यक्ष, डॉ विनय कुमार सिंह व प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश दूबे को सचिव, ओमप्रकाश सिंह को सह सचिव व पारसनाथ सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उसी प्रकार महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, महावीरपुरम विद्यालय की नवीन प्रबंधकारणी समिति में नंदलाल खादरिया व प्रोफेसर शम्भू नाथ प्रसाद को संरक्षक, प्रेमनाथ तिवारी को अध्यक्ष, प्रोफेसर मनोज मिश्र व डाॅ दिलीप कुमार को उपाध्यक्ष, कौशलेंद्र प्रताप को सचिव , स्मृति मृदुभाषिणी एवं अशोक अग्रवाल को सह सचिव व आयकर अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश को समिति में कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है।


विभाग निरीक्षक ने बताया कि महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधव नगर विद्यालय की नवीन प्रबंधकारणी समिति में अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल को अध्यक्ष, अवधेश कुमार सिंह व आदित्य विनोद को उपाध्यक्ष, डॉ ममता सिंह को सचिव, डॉ प्रियंका दूबे को सह सचिव एवं अरविंद कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उसी प्रकार महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल विद्यालय की नवीन प्रबंधकारणी समिति में डॉ शरद चौधरी को अध्यक्ष, शैलेन्द्र वर्मा व राजीव कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, सूर्य ज्योति वर्मा को सचिव, सिवान नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता को सह सचिव व डॉ कृष्णा प्रसाद सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं गरीबदास सरस्वती शिशु मंदिर, हकाम विद्यालय की नवीन प्रबंधकारणी समिति में मुंशी सिंह को संरक्षक, शशिकला कुॅवर को अध्यक्ष, कंचन सिंह व नवीन प्रकाश प्रसाद को उपाध्यक्ष, राहुल तिवारी को सचिव, नंदलाल साह को सह सचिव व सत्येन्द्र तिवारी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं चिकित्सक डॉ राम एकबाल गुप्ता, डॉ राकेश कुमार सिंह,डायट के प्राचार्य डॉ राहुल पटेल, डॉ अखिलेश्वर तिवारी, डॉ कंचन माला गुप्ता, डॉ अनुपम आदित्य, पूर्व मुखिया पंकज किशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुभाष सिंह सहित समाज के दर्जनों प्रबुद्ध नागरिकों को अलग अलग विद्यालयों की नवीन प्रबंधकारणी समिति में सदस्य के रूप शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े

बड़ा दिखना है तो चले जाओ The Kapil Sharma शो में… जानिये रैपर रफ्तार ने कपिल शर्मा को लेकर क्यों कहा ऐसा

बिहार: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर तीर-धनुष से लैस आदिवासियों ने किया हमला

बिहार: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर तीर-धनुष से लैस आदिवासियों ने किया हमला

एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी को किया जा रहा विकसित 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के लिए चिकित्सीय सुविधाओं की रहती है उपलब्धता: सिविल सर्जन

Leave a Reply

error: Content is protected !!