BCCI announces schedule and venue details for IPL 2023 Playoffs and Final

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। प्लेऑफ और फाइनल 23 मई से 28 मई 2023 तक चेन्नई और अहमदाबाद में खेला जाएगा। चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में 23 मई को क्वालीफायर 1 होगा और उसके बाद इसी मैदान पर एलिमिनेटर 24 मई को खेला जाएगा।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 26 मई को दूसरा क्वालीफायर होगा, जबकि अहमदाबाद आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाबले की मेजबानी भी करेगा। 

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले के साथ हुई थी और फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। बीसीसीआई ने फरवरी में लीग स्टेज के मुकाबलों के शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान किया था, जबकि प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल की घोषणा नहीं की थी। लीग स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच 21 मई को खेला जाएगा। जिसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले 23 मई से शुरू होंगे। 

12 साल बाद सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में इस फोटो में विराट कोहली से क्या कह रहे थे

इस बार टूर्नामेंट 12 स्थानों अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला पर खेला जा रहा है। इन 12 मैदानों पर 52 दिनों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे।  

एशिया कप 2023 को लेकर आखिरकार BCCI के आगे PCB ने टेके घुटने

आईपीएल 2023 प्ले-ऑफ का शेड्यूल:

23 मई – क्वालीफायर 1 (चेन्नई)

24 मई – एलिमिनेटर (चेन्नई)

26 मई – क्वालीफायर 2 (अहमदाबाद)

28 मई- फाइनल (अहमदाबाद)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!