ऐप पर पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेटरों का खोया हुआ क्रिकेट सामान मिल गया, जो बेंगलुरू से दिल्ली आते समय खो गया था। कप्तान डेविड वॉर्नर ने इसकी पुष्टि की। दिल्ली की टीम 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच के बाद जब दिल्ली पहुंची तो उसका लाखों रूपये का सामान खोया हुआ था जिसमें बल्ले, पैड और दस्ताने शामिल थे।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ”चोरी। 16 बल्ले, पैड, जूते, जांघ के पैड और दस्ताने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की किट से चोरी। तीन बल्ले डेविड वॉर्नर के, दो मिशेल मार्श, तीन फिल साल्ट और पांच यश धुल के।”
उन्होंने शुक्रवार को लिखा, ”चोर पकड़े गए। कुछ बल्ले अभी भी गायब हैं लेकिन धन्यवाद।” आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने अपने शुरुआती पांचों मुकाबले गंवाए। हालांकि अपने छठे मुकाबले में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर जीत का खाता खोला। मैच जीतने के अगले दिन डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर खोया सामान मिलने की जानकारी दी।
IPL 2023 के प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल आया सामने, बीसीसीआई ने किया ऐलान
दिल्ली कैपिटल्स अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 24 अप्रैल को खेलेगी। जो 6 में से चार मैच गंवा चुकी है। दोनों ही टीमें अंकतालिका में निचले पायदान पर मौजूद हैं।