ऐप पर पढ़ें
फ्लिपकार्ट पर चल रही सुपर एक्सचेंज डे सेल आज खत्म होने वाली है। ऐसे में आपके पास धांसू एक्सचेंज ऑफर में नया फोन खरीदने का आखिरी मौका है। अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम का है, तो आपके लिए Realme C33 2023 स्मार्टफोन एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 12,999 रुपये है। सेल में आप इसे 23% डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
फोन खरीदने के लिए अगर आप SBI या कोटक बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। बात एक्सचेंज ऑफर की करें तो कंपनी इस सेल में फोन पर 9,450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। पुराने फोन के बदले मिलने वाला एक्सचेंज बोनस उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में आपको 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 120Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। फोन 4जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है।
फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक एआई सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OnePlus के फोन पर 20 हजार रुपये से ज्यादा तक का फायदा, अनलिमिटेड 5G डेटा भी फ्री
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI S Edition पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें कंपनी ड्यूल सिम, वाई-फाई, 4G, 2.4GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। रियलमी का यह फोन अक्वा ब्लू, सैंडी गोल्ड और नाइट सी कलर ऑप्शन में आता है।