ऐप पर पढ़ें
25 हजार रुपये की रेंज में नया स्मार्टफोन चाहते हैं, तो Oppo की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपके लिए जबर्दस्त ऑफर है। इस ऑफर में आप Oppo Reno 7 5G को करीब 12 हजार की छूट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 37,990 रुपये है। डिस्काउंट के बाद यह अभी 28,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी इस फोन पर 3 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। यह धमाकेदार ऑफर 30 अप्रैल की रात 12 बजे तक लाइव रहेगा। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को आप 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। बैंक डिस्काउंट के लिए आपको कोटक या ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।
ओप्पो रेनो7 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो7 5G 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट दे रही है।
फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
जियो और एयरटेल छूटे पीछे, यह कंपनी दे रही कम कीमत में रोज 4GB डेटा
फोन में लगी बैटरी 4500mAh की है, जो 65 वॉट की चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है फोन की बैटरी इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से 31 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाती है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप C 2.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
(Photo: thegadgetreviews)