ईद पर नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
अमनौर प्रखण्ड के बिभिन गांव टोले में ईद का त्यव्हार धूम धाम के साथ सौहार्दपूर्ण रूप से मनाया गया।ब्लॉक रोड अमनौर के समीप जामा मस्जिद में शनिवार को ईद उल फितर की हजारों लोगो ने अकीदत के साथ नमाज अदा की है।सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोगो नए नए परिधान में सुसज्जित होकर जमा मस्जिद में एकत्र हुए।जहा काजी द्वारा 8 बजके 30 मिनट पर नमाज हुई।
लाल महमद,मो अलीवास, मो जैनुदिन,मो परवेज आलम,मकसूद आलम,मो मनशाद नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।कई जनप्रतिनिधि भी घूम घूम कर ईद की मुबारकवाद देते दिखे।
राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि गरीबों के साथ ईद की खुशियां बांटे। लोगों में खुशियां बांटने का नाम ईद है। इसलिए गरीबों व जरुरतमंदों की खूब मदद करें। ये इंसानियत का भी त्योहार है। उन्होंने कहा कि ईद हमें इस बात की भी तालीम देती है कि हम अपने रब की रजा की खातिर इबादत करें।
यह भी पढ़े
सच बोलने की मिली सजा-राहुल गाँधी
अखंड अष्टयाम को लेकर अमनौर में भब्य कलश यात्रा निकाली गई
संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन सुबह ए बनारस के मंच पर शुरू हुआ