अखंड अष्टयाम को लेकर अमनौर में भब्य कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआंन गांव के हनुमान मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं लाल पीला परिधान में सुसजीत होकर 101 कलश के साथ मंदिर से चलकर जल भरी के लिए निकली।
गाजे बाजे डीजे के साथ हाथों में पताखा लहराते हुए जय श्री राम जय हनुमान,जय भवानी का जय जय कारा करते हुए चल रहे थे।अमनौर बाजार होते हुए कॉलेज रोड होकर पर्यटक स्थल केंद्र पहुँचे।जहा आचार्य त्रिलोकी नाथ पांडेय के मंत्रों उच्चारण के साथ जलभरी की रश्म अदा की गई।
जलभरी के पश्चात पूजा अर्चना के साथ हरे कृष्ना हरे राम का हरिकीर्तन शुरू हुआ।इस मौके पर जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय, मुखिया सत्येंद्र तिवारी,राजन कुमार शर्मा,चंदन शर्मा, अमृतेश तिवारी,अमित तिवारी, अमित जायसवाल, राहुल सिंह, जितेंद्र सिंह, नारायण सिंह,भूषण पांडे, शशि भूषण पांडे, समेत सैकड़ों श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.
यह भी पढ़े
संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन सुबह ए बनारस के मंच पर शुरू हुआ