IPL 2023 Points Table: शानदार शनिवार को आईपीएल 2023 में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को धूल चटाई, वहीं दूसरे हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हार का स्वाद चखाकर उनके जीत के सिलसिले को तोड़ा। इन दो बड़े मुकाबलों के बाद आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में थोड़ी बहुत हलचल जरूर देखने को मिली। टॉप-4 में अभी भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस अपनी-अपनी पोजिशन पर बरकरार है, मगर पंजाब ने मुंबई को हराकर टेबल में लंबी छलांग लगाई है।
लखनऊ की हार के बाद केएल राहुल का बयान नहीं पचा पा रहे फैंस, जानिए शर्मनाक शिकस्त पर क्या बोल गए कप्तान
सबसे पहले बात करते हैं पंजाब किंग्स की। मुंबई इंडियंस पर 13 रनों से जीत दर्ज करने के बाद इस टीम के भी टॉप-4 में मौजूद अन्य टीमों की तरह 8 अंक हो गए हैं, मगर खराब नेट रन रेट की वजह से टीम 5वें पायदान पर है। इस मैच से पहले पंजाब 7वें पायदान पर थी। मुंबई को हराकर पीबीकेएस ने दो पायदान की छलांग लगाकर आरसीबी और एमआई को पछाड़ा है। इस हार के बाद मुंबई 7वें पायदान पर पहुंच गई है।
तेंदुलकर ने वानखेड़े में केक काट कर मनाया 50वें जन्मदिन का जश्न, ‘सचिन…सचिन’ के नारे से गूंजा वानखेड़े स्टेडियम
वहीं लखनऊ की हार और गुजरात की जीत से प्वाइंट्स टेबल में कोई असर नहीं पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 प्वाइंट्स और +1.043 के बेहतरीन नेट रन रेट के साथ टॉप पर बनी हुई है।
IPL 2023 Points Table Latest Update
कैसा रहा मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मुकाबला?
एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले 10 ओवर तक जब पंजाब ने 4 विकेट खोए थे, तब तक तो ऐसा लग राह था कि रोहित शर्मा का यह फैसला सही है, मगर इसके बाद जब कप्तान सैम कुर्रन ने हरप्रीत सिंह और अन्य खिलाड़ियों के साथ रनगति को बढ़ाया तो मुंबई की मुश्किलें बढ़ गई। सैम कुर्रन ने 55 रनों की शानदार पारी खेल टीम को 214 के स्कोर तक पहुंचाया।
सचिन तेंदुलकर भी अर्जुन का ये रिकॉर्ड नहीं देखना चाहेंगे, एक ओवर में लुटा दिए 31 रन, बने दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज
इस स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए कैमरून ग्रीन (67) और सूर्यकुमार यादव (57) ने अर्धशतक जड़े, मगर दोनों बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला पाए। एमआई की यह इस सीजन की तीसरी हार है।